Breaking News
(Mother Dairy)
(Mother Dairy)

मदर डेयरी (Mother Dairy)के दूध की कीमतों में चौथी बार बढ़ोतरी

नई दिल्ली. दिल्ली-एनसीआर वालों को महंगाई का एक और झटका लगा है. दरअसल, दूध कंपनी मदर डेयरी (Mother Dairy) ने दूध के दाम में बढ़ोतरी का एलान किया है. कंपनी ने दिल्ली-एनसीआर में फुल क्रीम दूध का दाम एक रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिया है. टोकन वाले दूध के दाम में 2 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि. नई दरें सोमवार (21 नवंबर) से लागू होंगी.

मदर डेयरी के दूध की कीमतों में इस साल चौथी बार बढ़ोतरी

दिल्ली-एनसीआर में दूध की सबसे ज्यादा सप्लाई करने वाली डेयरी कंपनी मदर डेयरी ने कहा कि लागत बढ़ने के चलते उसने यह वृद्धि की है. दिल्ली-एनसीआर में प्रतिदिन 30 लाख लीटर से अधिक दूध की आपूर्ति करने वाली मदर डेयरी ने इस साल दूध की कीमतों में चौथी बार बढ़ोतरी की है.

कंपनी के प्रवक्ता ने बताया कि मदर डेयरी ने फुल क्रीम दूध के दाम एक रुपये बढ़ाकर 64 रुपये प्रति लीटर कर दिए हैं. हालांकि, आधा लीटर के पैक में बिकने वाले फुल क्रीम दूध की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

टोकन वाले दूध की कीमत 48 रुपये की जगह 50 रुपये प्रति लीटर होगी

टोकन वाले दूध की कीमत सोमवार से 50 रुपये प्रति लीटर होगी. अभी यह 48 रुपये प्रति लीटर की दर से बिकता है. दूध की कीमतों में बढ़ोतरी घरेलू बजट को प्रभावित करेगी, क्योंकि इस वक्त खाद्य मुद्रास्फीति पहले ही काफी अधिक है.

डेयरी इंडस्ट्री में दूध की मांग और सप्लाई में भारी अंतर

मदर डेयरी ने कीमतों में बढ़ोतरी के लिए डेयरी किसानों से कच्चे दूध की खरीद लागत में बढ़ोतरी को जिम्मेदार ठहराया. प्रवक्ता ने कहा, ‘‘इस साल डेयरी इंडस्ट्री में दूध की मांग और सप्लाई में भारी अंतर देखा जा रहा है.’’
काफी बढ़ गई है प्रोसेस्ड दूध की मांग

कंपनी ने कहा कि कच्चे दूध की उपलब्धता चारे की बढ़ती लागत और अनिश्चित मानसून के कारण प्रभावित हुई है. मदर डेयरी ने कहा कि इसके अलावा प्रोसेस्ड दूध की मांग काफी बढ़ गई है. प्रवक्ता ने कहा, ‘‘फेस्टिव सीजन के बाद भी मांग-आपूर्ति में अंतर के कारण कच्चे दूध की कीमतों में मजबूती आई है.’’