Breaking News

जनपद में चल रहे हैं एक सैकड़ा से भी ज्यादा अपंजीकृत अस्पताल व क्लीनिक

विचार सूचक,विभिन्न मीडिया कर्मी लगातार इस संवेदनशील विषय पर अपने-अपने माध्यमों से समाचारों के द्वारा शासन, प्रशासन एवं जनता जनार्दन को जागरूक करने का प्रयास करते रहते हैं लेकिन इस अधिकारी की हठधर्मिता एवं भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबे होने के कारण कोई कार्यवाही नहीं हो पाती।सीएमओ कोई भी आए या जाय, अगला अपना जादू चला ले जाता है और उसे अपने रंग में रंगने में सफल हो जाता है।

कमाऊ पूत बना हुआ है यह भ्रष्ट अधिकारी

विभिन्न महत्वपूर्ण विभागों की जिम्मेदारियां से युक्त इस अधिकारी के पास अस्पताल/क्लीनिक के पंजीयन का कार्यभार भी है। इस कारण नियमों को दरकिनार करके इसके द्वारा किए जाते हैं सारे कार्य ।अभी ताजा मामला संगम हेल्थ केयर सेंटर शांति नगर का आया है इसमें कभी राम हेल्थ केयर कभी संगम हेल्थ केयर के नाम से चलाया जा रहा है यह अवैध अस्पताल ।

जिसमें हुई एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत का जिम्मेदार है यही अधिकारी

क्योंकि अस्पताल पहले ही किया गया था सीज और इसी अधिकारी की मिली भगत से फिर से किया गया था चालू और अंततः बना किसी गरीब की मृत्यु का कारण।स्वास्थ्य मंत्री का शायद नहीं है फतेहपुर की चिकित्सा व्यवस्था पर कोई नियंत्रण, क्योंकि कई बार फतेहपुर आने जाने के बाद भी नहीं कस पाए इन पर कोई नकेल, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी हुए बेलगाम, अवैध अस्पतालों की पौ बारह वागंतुक जिलाधिकारी ही कर सकती है इन पर कोई नियंत्रण, तभी जनपद में बंद हो सकते हैं अवैध अस्पताल, बच सकेगी लोगों की जान.