Breaking News
jammu

6 महीने में जम्मू-कश्मीर पहुंचे 1 करोड़ से ज्यादा टूरिस्ट !

जम्मू-कश्मीर में इस साल 1 करोड़ से ज्यादा सैलानी पहुंचे हैं. इस बात की जानकारी बुधवार को राज्यसभा में दी गई. केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने बताया कि घाटी में जनवरी से लेकर जुलाई तक 1 करोड़ से ज्यादा सैलानी पहुचे हैं. इससे साफ है कि किस कदर सैलानियों के बीच जम्मू-कश्मीर प्रसिद्ध है और यहां घूमने के लिए टूरिस्ट देश के कोने-कोने से आत हैं. वैसे भी धरती पर स्वर्ग अगर कहीं हैं तो वो जम्मू-कश्मीर में है. यहां टूरिस्ट कई प्रसिद्ध जगहों में घूम सकते हैं और बर्फ से ढके पहाड़ों और चमचमाती झीलों को निहार सकते हैं. जम्मू- कश्मीर की प्राकृतिक खूबसूरती सैलानियों को मंत्रमुग्ध कर देती है. वैसे भी जब किसी के कानों में कश्मीर शब्द सुनाई देता है, तो उसके जेहन में बर्फ से ढंके पहाड़, दूर-दूर तक फैली वादियां, घने जंगल, डल झील, झरने और ट्युलिप गार्डन की छवि बन जाती है. चारों तरफ हरियाली ही हरियाली दिखाई देती है. आइये जानते हैं कि आप यहां कहां-कहां घूम सकते हैं.अ’२ङ्म फींि- एक क्लिक में पढ़िये ट्रैवल की खबरें और जानिये कहां-कहां घूम सकते हैं आप

श्रीनगर –

श्रीनगर बेहद खूबसूरत है. यहां की प्राकृतिक खूबसूरती आपको बांध लेगी. जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर झेलम नदी के तट पर स्थित है और पर्यटकों के बीच आकर्षण का केंद्र है. यहां का मुख्य आकर्षण डल झील है, जिसे देखने के लिए दुनिया के कोने-कोने से टूरिस्ट आते हैं. यहां सैलानी मुगल गार्डन और निशात बाग की सैर कर सकते हैं.

गुलमर्ग

गुलमर्ग भी बेहद सुंदर है. प्रकृति और पहाड़ पसंद सैलानियों के बीच यह टूरिस्ट प्लेस बेहद फेमस है. यह जगह समुद्र तल से 2730 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. यहां सैलानी बर्फ से ढके पहाड़ों और दूर-दूर तक फैली वादियों को निहार सकते हैं. टूरिस्ट यहां कई तरह की एक्टिविटी भी कर सकते हैं.

पहलगाम और पुलवामा

पहलगाम और पुलवामा सैलानियों के बीच खासा लोकप्रिय है. ये जगहें बेहद सुंदर है. पहलगाम सुमद्र तल से 2740 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. यहां आप घने जंगल, वादियां और झील देख सकते हैं. श्रीनगर से यहां की दूरी 95 किलोमीटर है. सैलानी यहां बेताब घाटी, मामल मंदिर और शेषनाग झील की सैर कर सकते हैं.

पुलवामा

पुलवामा, श्रीनगर जिले का एक छोटा शहर है, जहां आप सेब के बाग, झरने और प्राकृतिक घाटियां देख सकते हैं। प्राकृतिक सुंदरता और समृद्ध संस्कृति के साथ पुलवामा शहर इसके आसपास कई लोकप्रिय मंदिरों के लिए भी जाना जाता है। गर्मियों में ट्रैकिंग और सर्दियों में स्कीइंग और स्नोबोर्डिंग के लिए आप यहां आ सकते हैं।

वैष्णो माता मंदिर

अगर आपको धार्मिक यात्रा करनी है, तो वैष्णो देवी मंदिर जा सकते हैं. इस मंदिर में मां के दर्शन के लिए देश के कोने-कोने से श्रद्धालु आते हैं. वैष्णो देवी मंदिर त्रिकुटा पहाड़ियों में बसा है. यह प्रसिद्ध मंदिर समुद्र तल से 1560 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. यहां श्रद्धालुओं को 13 किमी की पैदल चढ़ाई चढ़नी पड़ती है.