Breaking News
(Gorakhpur Connection):मूसेवाला हत्याकांड सामने आया गोरखपुर कनेक्शन

मूसेवाला हत्याकांड सामने आया गोरखपुर कनेक्शन

गोरखपुर । पंजाबी सिंगर (Gorakhpur Connection) और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का गोरखपुर कनेक्शन (Gorakhpur Connection) सामने आया, तो कई और कांड खुलने लगे। अंबाला में असलहों के साथ पकड़े गए शॉर्प शूटर शशांक पांडेय के नाम पर गोरखपुर में छात्रों से गुंडा टैक्स वसूला जा रहा है। यह भी पता किया जा रहा है कि शशांक के नाम पर कहीं अन्य छात्रों से भी तो रुपए नहीं वसूले गए हैं।

पुलिस को इस मामले में सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। हालांकि, एक छात्र के परिवार ने इसकी शिकायत पुलिस से की है। छात्र के बड़े भाई की तहरीर पर पुलिस केस दर्ज मामले की जांच में जुट गई है। 4 जुलाई को कृष्णा ने वीर से मां की तबीयत खराब होने की बात कहकर पैसे मांगे। वीर ने पैसे देने से मना कर दिया।

कृष्णा तमाम बहाने बनाकर पैसों की डिमांड करने लगा।”कुछ दिन बात वीर की मां संयोगिता को पैसों की जरूरत पड़ी। उन्होंने अकाउंट चेक किया, तो उसमें पैसे नहीं थे। इसके बाद घर वालों ने फोन-पे की जांच कराई, जिसमें पता चला कि पैसे सोनू सिंह की UPI ID पर भेजे गए हैं।

SSP डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि इस मामले में कैंट पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।गोरखपुर के कैंट इलाके के सिंघड़िया आदर्शनगर कॉलोनी में शूटर शशांक का घर है। वहीं के लोग अब उसकी गिरफ्तारी के बाद उसके खिलाफ सामने आ गए हैं। इसी कॉलोनी के रहने वाले आदित्य राज ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर शशांक और उसके गुर्गों के खिलाफ शिकायत की है।