Breaking News
Monsoon Session of Parliament

Monsoon Session of Parliament : सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, जाने फिर क्या हुआ…

नयी दिल्ली। Monsoon Session of Parliament : सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, जाने फिर क्या हुआ… संसद का मानसून सत्र 18 जुलाई से शुरू होने वाला है। इससे एक दिन पहले सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है। जिसमें तमाम दलों के साथ कामकाज को सुचारू ढंग से चलने देने के विषय पर चर्चा होगी। आपको बता दें कि इस बार का संसद सत्र काफी ज्यादा हंगामेदार रह सकता है क्योंकि विपक्षी दल सशस्त्रों बलों में भर्ती की नई योजना ‘अग्निपथ’ पर चर्चा की मांग कर सकते हैं।

Monsoon Session of Parliament : दर्जनों नए विधेयकों को किया जा सकता है पेश

जिसके लेकर बिहार में सबसे ज्यादा बवाल देखने को मिला था। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, संसद के मानसून सत्र से पहले सरकार ने 17 जुलाई को सुबह 11 बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई है। इस बैठक में तमाम पार्टियों से विधेयकों को पास कराने के लिए सहयोग की गुहार लगाए जाने की संभावना है। आपको बता दें कि सरकार करीब एक दर्ज नए विधयकों को मानसून सत्र में पेश कर सकती है।

President Khimi Ram Congress : हिमाचल में भाजपा को बड़ा झटका, जाने क्या हुआ….

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, संसद में अभी भारतीय अंटार्कटिक विधेयक, बाल विवाह रोकथाम संशोधन विधेयक, राष्ट्रीय डोपिंग रोधी विधेयक और जैव विविधता संशोधन विधेयक जैसे महत्वपूर्ण विधेयक लंबित हैं। ऐसे में मानसून सत्र के दौरान करीब एक दर्जन नए विधेयक पेश किए जा सकते हैं।

Presidential Election : द्रौपदी मुर्मू, सांसदों का हासिल करेंगी समर्थन, जाने पूरी खबर…

गौरतलब है कि संसद का मानसून सत्र 18 जुलाई से 12 अगस्त तक चलेगा। इसमें कुल 26 दिनों की अवधि में 18 बैठकें होंगी। संसद का यह सत्र खास रहने वाला है क्योंकि 18 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान होने वाला है।

Monsoon Session of Parliament : सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक Government called all-party meeting Dozens of new bills can be introduced