Breaking News
(Modi )
(Modi )

मोदी (Modi )ने किया दिल्ली-दौसा-लालसोट सेक्शन का लोकार्पण

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Modi ) ने रविवार को देश के सबसे लंबे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे सेक्शन के दिल्ली-दौसा-लालसोट का उद्धाटन किया. मंच पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी सहित कई मंत्रियों की मौजूदगी में पीएम मोदी ने इस एक्सप्रेसवे के पहले खंड का लोकार्पण किया. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत वीडियो कांफ्रेंस के जरिये कार्यक्रम में शामिल हुए. यात्रियों को इस एक्सप्रेस-वे पर यात्री सुविधा केंद्र, इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन, ट्रामा सेंटर आदि सुविधाएं भी प्राप्त होंगी. दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे भारत का सबसे लंबा एक्सप्रेस-वे है. इसकी कुल लंबाई 1386 किलोमीटर है.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे और वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर, ये राजस्थान समेत देश की प्रगति के दो मजबूत स्तंभ बनने वाले हैं. ये परियोजनाएं आने वाले समय में राजस्थान सहित इस पूरे क्षेत्र की तस्वीर बदलने वाली हैं.

इस साल के बजट में इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 10 लाख करोड़ रुपए का प्रावधान: PM मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा इस साल के बजट में हमने इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 10 लाख करोड़ रुपए का प्रावधान किया है. यह राशि 2014 में प्रावधानित राशि का पांच गुना है. इस निवेश से राजस्थान को काफी फायदा होने वाला है.

जब ऐसी आधुनिक सड़कें बनती हैं तो देश की प्रगति को गति मिलती है: PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा जब ऐसी आधुनिक सड़कें, रेलवे स्टेशन, मेट्रो और हवाई अड्डे बनते हैं, तो देश की प्रगति को गति मिलती है.

बीते 9 वर्षों से केंद्र सरकार भी निरंतर इंफ्रास्ट्रक्चर पर बहुत बड़ा निवेश कर रही है : PM मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा इंफ्रास्ट्रक्चर पर होने वाला निवेश, उससे भी अधिक निवेश को आकर्षित ककता है. बीते 9 वर्षों से केंद्र सरकार भी निरंतर इंफ्रास्ट्रक्चर पर बहुत बड़ा निवेश कर रही है.
ये विकसित होते भारत की भव्य तस्वीर है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा इस एक्सप्रेसवे को समर्पित करते हुए मुझे बहुत गर्व हो रहा है. ये देश के सबसे बड़े और सबसे अधुनिक एक्सप्रेस वे में से एक है. ये विकसित होते भारत की भव्य तस्वीर है.

मुझे खुशी है गडकरी जी ने मेरी बात मानी: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत
कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा मैं कुछ समय पहले इस एक्सप्रेसवे का प्रस्ताव रखा था, मुझे खुशी है गडकरी जी ने मेरी बात मानी.

लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि हमारा वादा है कि 2024 से पहले भारत का सड़क इंफ्रास्ट्रक्चर अमेरिका के बराबर होगा.

दिल्ली-मुंबई एक्स्प्रेस-वे का लोकार्पण करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान के दौसा पहुंच चुके हैं. पीएम मोदी को साफा और स्मृति चिन्ह देकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने स्वागत किया.
98 हजार करोड़ की लागत से पूरी परियोजना हो रही है तैयार
दिल्ली-मुंबई एक्स्प्रेस-वे की आधारशिला 9 मार्च, 2019 को रखी गई थी. पूरी परियोजना यानी कि 1,386 किलोमीटर लंबे एक्स्प्रेस-वे को 98 हजार करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया जा रहा है.
केंद्रीय मंत्री ने कंट्रोल रूम का किया निरीक्षण.
केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने सोहाना में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया. बता दें कि आज इस एक्सप्रेसवे के पहले खंड का उद्घाटन होगा.
पीएम मोदी आज दोपहर 3 बजे पहले फेज का करेंगे लोकार्पण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दोपहर 3:00 दोसा के बनावट में दिल्ली मुंबई आठ लेन के एक्सप्रेस वे के पहले फेस का लोकार्पण करेंगे.
: पीएम मोदी बांदीकुई से जयपुर तक के फोर लेन हाइवे का करेंगे शिलान्यास
प्रधानमंत्री बांदीकुई से जयपुर तक के चार लेन के हाईवे का भी शिलान्यास करेंगे. यह हाईवे जयपुर को दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे से जोड़ेगा. इसके अलावा कोटपूतली अलवर दिल्ली-मुंबई इंटरचेंज 6 लेन हाईवे का भी शिलान्यास करेंगे और टूलेन बेल्ट सोल्डर लालसोट करौली परियोजना का भी शिलान्यास करेंगे.
एक्सप्रेसवे पर 94 साइट सीन होंगे मौजूद
एक्सप्रेस-वे से होकर जाने वाले यात्रियों के बेहतर एक्सपीरियंस के लिए रास्ते के किनारे 94 साइट सीन और सुविधाएं होंगी. इस एक्प्रेस-वे पर 40 से ज्यादा प्रमुख इंटरचेंज होंगे.
: हर 500 मीटर पर CCTV कैमरा लगाया गया है
दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस-वे पर यात्रियों की सुरक्षा का खास ख्याल रखा गया है. हर 500 मीटर की दूरी पर सीसीटवी कैमरे लगाए गए हैं, जिसे सौर ऊर्जा से संचालित किया जाएगा. यह कैमरे रात में भी काम करेंगे.
हर 100 किलोमीटर पर हेलीपैड और फूड प्लाजा तैयार
इस एक्सप्रेस-वे पर गाड़ियां 120 किलोमीटर प्रति घंटा और भारी वाहन जैसे ट्रक 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकेंगे. हर 100 किलोमीटर की दूरी पर ट्रॉमा सेंटर, फूड प्लाजा और हेलीपैड भी बनाया गया है.
6 राज्यों से होकर गुजरेगा यह एक्सप्रेसवे
यह एक्सप्रेस-वे 6 राज्यों दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र से होकर गुजरेगी. वहीं कोटा, इंदौर, जयपुर, भोपाल, वडोदरा और सूरत जैसे प्रमुख शहरों को जोड़ेगा.
इस एक्सप्रेस-वे के तैयार होने से दिल्ली-मुंबई के बीच की यात्रा दूरी में करीब 12 प्रतिशत की कमी आएगी. इसके अलावा सड़क की लंबाई 1424 किलोमीटर से कम होकर 1242 किलोमीटर रह जाएगी. यात्रा के समय में भी 50 प्रतिशत की कमी आएगी. हाईवे पर मौसम की जानकारी की भी सुविधा होगी और हर 50 किलोमीटर पर रेस्ट एरिया होगा. इस हाईवे पर अधिकतम स्पीड 120 किलोमीटर प्रति घंटा होगी. दिल्ली से मुंबई तक पूरे हाईवे का निर्माण मार्च 2023 में पूरा होगा. इससे दिल्ली और मुंबई के बीच सफर 12 घंटे में पूरा होगा.