Breaking News

राजस्व राज्यमंत्री अनूप प्रधान ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों, ग्रामीणजनों को संबोधित किया

( रामजी लाल गोस्वामी)
मैनपुरी ( ब्यूरो रिपोर्ट): राजस्व राज्यमंत्री, जनपद के प्रभारी मंत्री अनूप प्रधान ने विकास खंड मैनपुरी की ग्राम पंचायत औड़ेन्य पड़रिया के ग्राम नगला जुला में विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों, ग्रामीणजनों को संबोधित करते हुए कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री ने वर्ष 2014 में देश की बागडोर संभालने के बाद से ही गरीबी उन्मूलन के लिए कार्य किया, समाज के अंतिम पायदान के व्यक्ति को किसी न किसी योजना का लाभ देकर उसे भी विकास की मुख्य धारा से जोड़ने का संकल्प लिया,संचालित तमाम योजनाओं में गरीब, किसान, महिलाओं को केंद्रबिंदु रख योजनाएं संचालित की, किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार हो इसके लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना कर किसानों को प्रति वर्ष रू. 06 हजार उपलब्ध कराए जाने का निर्णय लिया, गरीब परिवारों की महिलाओं को धुएं से निजात दिलाने के लिए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत बड़ी संख्या में निःशुल्क गैस सिलेंडर, चूल्हे, रेगुलेटर उपलब्ध कराए गए, प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा होली-दीपावली पर उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को निःशुल्क रिफिल गैस सिलेंडर मुहैया करने की व्यवस्था की।राजस्व राज्यमंत्री ने कहा कि पहले गरीब परिवार का कोई व्यक्ति यदि गंभीर बीमारी से ग्रसित होता था, तो उसके परिवार को किसी से कर्ज लेना पड़ता था या अपनी जमीन बेचनी पड़ती थी, लेकिन आज प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत गरीब परिवारों के 05 व्यक्तियों को रू. 05 लाख तक का मुफ्त इलाज उपलब्ध हो रहा है, पात्र लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बनाने की प्रक्रिया तेजी से प्रारंभ है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 से पूर्व घर की बहू-बेटियां खुले में शौच जाने के लिए मजबूर थीं, खुले में शौच करने से उन्हें शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता था, लेकिन 2014 के बाद स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत प्रधानमंत्री ने हर-घर इज्जत घर बनवाने का कार्य किया, पात्र लाभार्थियों को रू. 12 हजार का अनुदान देकर प्रत्येक घर में शौचायलयों का निर्माण कराकर घर की बहू-बेटी खुले में शौच करने से होने वाली शर्मिंदगी से बचाने का कार्य किया। उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकारों ने गरीबों की चिंता नहीं की, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने अपने कार्यकाल के पहले दिन से ही गरीब, निर्धन महिलाओं के आत्म सम्मान, उनके सर्वांगीण और विकास की परवाह की, अब प्रधानमंत्री के निर्देशन में पूरे देश में विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रारंभ की गई है, जिसके तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत में मोदी की गारंटी वाली गाड़ी पहुंच रही है, प्रत्येक ग्राम में विभिन्न विभागों द्वारा अपने विभागों की स्टॉल लगाकर किसी भी योजना का लाभ पाने से वंचित पात्रों की मौके पर ही औपचारिकताएं पूर्ण कराकर उन्हें लाभान्वित किए जाने का कार्य किया जा रहा है। पूर्व जिलाध्यक्ष प्रदीप चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत गरीबों के जीरो बैलेंस पर खाते खुलवाकर संचालित योजना का लाभ सीधे लाभार्थी के बैंक खाता में भेजा गया, सीधी धनराशि लाभार्थी को मिलने से बिचौलिया प्रथा समाप्त हुई, इससे पूर्व योजना का लाभ पाने वाले लाभार्थियों से अवैध वसूली की जाती थी, उन्हें योजना का पूरा पैसा भी उपलब्ध नहीं कराया जाता था, योजना का लाभ सिफारिश पर ही मिलता था, लेकिन आज बिना किसी भेद-भाव के संचालित योजनाओं का लाभ पात्रों को उनके घर तक जाकर उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से आगे बढ़ रहा है, देश की अर्थव्यवस्था में तेजी से सुधार हुआ है, आज हम विश्व की सबसे बड़ी पाँचवीं अर्थव्यवस्था के रूप में खड़े है जल्द ही विश्व में हम तीसरे नम्बर पर होंगे, वर्ष 2047 तक हमारा देश विश्व की पहली अर्थव्यवस्था के रूप में खड़ा होगा।

थाना बरनाहल क्षेत्र के ग्राम मुगलपुर सचिवालय पर ऑपरेशन जागृति मिशन की मीटिंग हुई

क्षेत्रीय उपाध्यक्ष आलोक गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का मुख्य उद्देश्य संचालित योजनाओं का लाभ पाने से वंचित पात्र व्यक्तियों को चिन्हित कर उन्हें लाभान्वित किया जाना है, मोदी की गारंटी वाली गाड़ी जनपद की प्रत्येक ग्राम पंचायत में पहुंचकर विभिन्न योजनाओं में लाभान्वित किये जा रहे लाभार्थियों से फीडबैक लेने का कार्य करेगी साथ ही योजना का लाभ पाने से वंचित लोगों को चिन्हित कर लाभान्वित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने हमेशा गरीबों के हितार्थ योजनाएं संचालित कीं, कोरोनाकल में विश्व में त्राहि-त्राहि मची थी, लोगों के सामने खाद्यान्न का संकट था तब यशस्वी प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना लागू कर गरीबों को निःशुल्क खाद्यान्न उपलब्ध कराने का कार्य किया, प्रदेश के मुखिया ने भी कोरोनाकल में प्रतिमाह निःशुल्क खाद्यान्न की व्यवस्था की ताकि कोई व्यक्ति आपदा काल में भूखा न रहे।

भा0कि0यू0, लोकशक्ति के जिला उपाध्यक्ष ने घिरोर उपजिलाधिकारी को सौंपा एक ज्ञापन

अपर जिलाधिकारी राम जी मिश्र ने प्रभारी मंत्री को आश्वस्त करते हुए कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में विभिन्न विभागों की संचालित योजनाओं के स्टॉल लगाकर योजना का लाभ पाने से वंचित व्यक्तियों को लाभान्वित किए जाने का कार्य प्रभावी ढंग से होगा, कार्यक्रम से पूर्व गांव में मुनादि कराकर लोगों को आयोजित कार्यक्रम की जानकारी दी जाएगी, सुनिश्चित किया जाएगा कि कोई भी पात्र व्यक्ति योजना का लाभ पाने से वंचित न रहे। आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना की लाभार्थी मोहरश्री, प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के लाभार्थी प्रमोद कुमार ने सफलता की कहानी-अपनी जुबानी बताई, कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री, अन्य जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के लाभार्थी अनिल कुमार सिंह, भगवान सिंह, अशोक सिंह, अनिल सिंह, विमल सिंह चौहान को स्वीकृति पत्र, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की लाभार्थी बबली, सुनीता, ममता, दर्शन कुमारी, मोहरश्री को आवास की चाबी, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत मंजू, ऊषा को निःशुल्क गैस सिलेंडर, प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के तहत शोभा राम, गंगा सिंह को गोल्डन कार्ड वितरित किये। इस दौरान जिला पंचायत प्रतिनिधि गोविंद भदोरिया, महामंत्री भूपेंद्र यादव, पूर्व जिला पंचायत प्रतिनिधि अनुजेश यादव, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सुनील भदोरिया, सौरभ चौहान, ज्ञानेंद्र चौहान, डॉ. सुमित चौहान, अरुण प्रताप, सीमा चौहान, ग्राम प्रधान सुदीप चौहान के अलावा पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार, उप जिलाधिकारी सदर अभिषेक कुमार, क्षेत्राधिकारी नगर संतोष कुमार, उपयुक्त मनरेगा पी.सी. राम, परियोजना निदेशक डी.आर.डी.ए. सत्येंद्र कुमार, उप कृषि निदेशक नरेंद्र कुमार त्रिपाठी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अनिल वर्मा, अग्रणी जिला प्रबन्धक अनिल प्रकाश तिवारी, जिला कृषि अधिकारी डॉ. सूर्य प्रताप, तहसीलदार विशाल यादव, खंड विकास अधिकारी राकेश कुमार निराला, बाल विकास परियोजना अधिकारी हरिओम बाजपेई, स्वास्थ्य शिक्षाधिकारी रविन्द्र सिंह गौर सहित अन्य संबंधित अधिकारी, बड़ी संख्या में लाभार्थी, ग्रामीण आदि उपस्थित रहे।