Breaking News
(criminals):

पेशी के बहाने अपराधियों से मीटिंग

कानपुर । कानपुर (criminals) के चर्चित पिंटू सेंगर हत्याकांड के आरोपी पप्पू स्मार्ट की बगैर तारीख कोर्ट में पेशी के पीछे बड़ा खेल हुआ था। वह पेशी के बहाने अपराधियों (criminals) से मीटिंग करने आया था। बगैर तारीख के तलबी आदेश के पीछे बड़ा सिंडीकेट सामने आया है। जमीन के विवाद में ही उसने बसपा नेता पिंटू की शूटरों से दिन दहाड़े गोली मरवाकर हत्या कर दी थी। इसके बाद से वह पिंटू की हत्या के आरोप में जेल में बंद है।

गलत तलबी आदेश पर पप्पू स्मार्ट की पेशी की जांच को लेकर पिंटू सेंगर के भाई धर्मेन्द्र सिंह सेंगर ने पुलिस कमिश्नर को शिकायत पत्र दिया था। मामले में उच्च स्तरीय जांच की मांग की थी। इसके बाद पुलिस कमिश्नर ने मामले में जांच बैठाई है। जिसने कोर्ट को भी गुमराह किया। एडीसीपी मनीष सोनकर की जांच में कई अहम साक्ष्य सामने आए हैं। आज एडीसीपी अपनी रिपोर्ट कानपुर पुलिस कमिश्नर को सौंपेंगे।

मामले में पुलिस एफआईआर भी दर्ज करा सकती है।बगैर तारीख के तलबी आदेश जारी कराकर पप्पू स्मार्ट को कोर्ट में पेशी के बहाने लाया गया था। इसके बाद कचहरी परिसर में पप्पू ने अपने बेटे मो. जैन उर्फ कालिया समेत कई शूटरों के साथ एक बैठक की थी। साजिश के तहत पप्पू स्मार्ट का फर्जी तलबी आदेश कोर्ट से जारी कराया गया था। गलत करीके से पप्पू को कोर्ट में पेश कराने के पीछे पूरा सिंडीकेट काम कर रहा है। कोर्ट को भी गुमराह करके आदेश जारी कराया गया।