Breaking News

अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी की अध्यक्षता में राज्य कर्मचारी पेंशनर्स संघ के साथ बैठक सम्पन्न !

लखनऊ: 11 मार्च, 2024 – मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्रीमती संगीता सिंह के निर्देशानुसार आज साचिज कार्यालय के सभागार में अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्रीमती डॉ. पूजा यादव की अध्यक्षता में राज्य कर्मचारी पेंशनर्स संघ के साथ एक बैठक आहूत की गई। इस बैठक में पेंशनर्स संघ से श्री बी.के. तिवारी, श्री अमरनाथ यादव, एस.एस. दुबे आदि एवं साचिज कार्यालय से डॉ. डी.के. सिंह, डॉ. आदित्य पांडेय, सत्यप्रकाश वर्मा ने प्रतिभाग किया। बैठक में पेंशनर्स की मुख्य समस्या जैसे कि अस्पताल द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना के लाभार्थियों को योजनान्तर्गत इलाज न देना, स्टेट हेल्थ कार्ड निर्गत करने में आ रही तकनीकी समस्याओं एवं योजना सम्बन्धी बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया गया। साथ ही अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्रीमती डॉ. पूजा यादव ने अपनी टीम को दिशा-निर्देश दिए कि उपरोक्त समस्याओं के साथ पेंशनर्स द्वारा की गई किसी भी शिकायत का त्वरित संज्ञान लेते हुए उसका निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। साथ ही हर माह के द्वितीय सोमवार को पेंशनर्स संघ के पदाधिकारियों एवं साचिज कार्यालय के अधिकारियों द्वारा यह बैठक नियमित रूप से की जायेगी, ताकि पेंशनर्स को योजना का अधिक से अधिक लाभ मिल सके।