Breaking News

मौनी अमावस्या 2023:यहां जानिए पंचांग के अनुसार शुभ मुहूर्त और महत्व

Mauni amavasya : मौनी अमावस्या का इंतजार लोग पूरे साल करते हैं. माघ मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या को मौनी अमावस्या कहते हैं. इस दिन पवित्र नदी में स्नान करना बहुत पुण्य माना जाता है. इस अमावस्या को माघी अमावस्या कहते हैं. इस दिन लोग पिंडदान भी करते हैं. माघी अमावस्या (maghi amavasya) के दिन पितरों का तर्पण करना अच्छा माना जाता है. तो चलिए जानते हैं मौनी अमावस्या की तिथि, शुभ मुहूर्त और महत्व के बारे में.

क्या आप भी देखते हैं ऐसे Dreams,जाने कौन कौन से हैं मां लक्ष्मी के आगमन वाले सपने

कब है मौनी अमावस्या 2023 में
आपको बता दें कि मौनी अमावस्या तिथि की शुरुआत 21 जनवरी दिन शनिवार सुबह 06 बजकर 17 मिनट पर होगी. वहीं, समापन मौनी अमावस्या का 22 जनवरी रविवार को सुबह 2 बजकर 22 मिनट तक.मौनी अमावस्या 21 जनवरी को उदया तिथि में है. मौनी अमावस्या 2023 को बन रहा शुभ योग सुबह 6 बजकर 30 मिनट से सुबह 07 बजकर 14 मिनट पर.

स्नान दान का शुभ मुहूर्त
मौनी अमावस्या के दिन स्नान और दान का विशेष महत्व होता है. इस दिन सूर्योदय से पहले गंगा स्नान जरूर करें. बहुत शुभ माना जाता है. ऐसा करने से शुभ फल प्राप्त होते हैं. पंचांग के अनुसार, मौनी अमावस्या के दिन सुबह 08 बजकर 34 मिनट से 09 बजकर 53 मिनट के बीच स्नान करना काफी शुभ होगा.