Breaking News
(पाकिस्तान )
(पाकिस्तान )

पाकिस्तान से मैच रद्द(पाकिस्तान )

नई दिल्ली. भारत और पाकिस्तान  (पाकिस्तान ) का बहुप्रतीक्षित मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया. एशिया कप के इस मुकाबले में भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 266 का ठीक-ठाक स्कोर बनाया. भारत की पारी खत्म होने के बाद तेज बारिश शुरू हो गई. तकरीबन डेढ़ घंटे तक बारिश होती रही. जब बारिश नहीं थमी तो मैच रद्द कर दिया गया. इस तरह दोनों टीमों के बीच एक-एक अंक बांटने पड़े. पाकिस्तान इस रद्द मुकाबले से एक अंक लेकर सुपर फोर में पहुंच गया. तो क्या भारत को इस मैच से बड़ा नुकसान हुआ है. कॉमेंटेटर संजय मांजरेकर ऐसा नहीं मानते. उन्होंने कहा कि इस मुकाबले में भारत को फायदा हुआ है, जो बाद में दिखेगा.

संजय मांजरेकर ने स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर लाइव शो में कहा कि भारत और पाकिस्तान के इस मुकाबले को सिर्फ एक मुकाबले के तौर पर नहीं देखना चाहिए. यह सही है कि मैच रद्द हो जाने से भारत और पाकिस्तान के अंक बंट गए. लेकिन यह बड़ा नुकसान नहीं है क्योंकि इसके बावजूद भारत आसानी से सुपर-4 में पहुंच सकता है. भारत को इस मैच में फायदा यह हुआ है कि उसे मिडिलऑर्डर में एक मजबूत विकल्प मिल गया है.

संजय मांजरेकर ने वकार यूनुस के साथ बातचीत में अपनी बात को समझाते हुए कहा कि भारत एशिया में सिर्फ एक-दो कमजोरियों के साथ उतरा है. उनमें से एक मिडिलऑर्डर पर चौथे-पांचवें नंबर पर बैटिंग है. लेकिन पाकिस्तान से मुकाबले में शुरुआती 4 विकेट जल्दी गंवाने के बाद ईशान किशन और हार्दिक पंड्या ने जिस तरह टीम को संभाला, वह काबिलेतारीफ है.

संजय मांजरेकर ने कहा कि ईशान किशन ने मिडिलऑर्डर पर टीम इंडिया को अच्छा विकल्प दिया है. श्रेयस अय्यर ने छोटी सी अपनी पारी में भी अच्छी लय दिखाई, जो टीम इंडिया के लिए अच्छा संकेत है. हार्दिक पंड्या छठे नंबर पर बेहतरीन हैं ही. भारत की चिंता बैटिंग ही है, जो इस मैच में सुलझती दिखी. बॉलिंग भारत की चिंता नहीं है. इसलिए कहा जा सकता है कि मैच रद्द हो जाने के बावजूद भारतीय टीम की एक चिंता थोड़ी तो दूर हो ही गई होगी.

पाकिस्तानी दिग्गज वकार यूनुस भी संजय मांजरेकर की बात से सहमत दिखे. उन्होंने ईशान किशन की जमकर तारीफ की और कहा कि उन्होंने परिस्थिति के मुताबिक बैटिंग की. यह साफ संकेत है कि वे खुद को परिस्थिति के मुताबिक खुद को ढालने की काबिलियत रखते हैं.