Breaking News
(सचिन बिश्नोई )
(सचिन बिश्नोई )(सचिन बिश्नोई )

मास्टरमाइंड सचिन बिश्नोई (सचिन बिश्नोई )लाया जाएगा भारत

नई दिल्ली. सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के मास्टरमाइंड और कुख्यात गैंगस्टर सचिन बिश्नोई (सचिन बिश्नोई ) को भारत लाने के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है. इसके लिए सुरक्षा एजेंसियों की टीम अजरबैजान के लिए रवाना हो गई है. स्पेशल सेल की काउंटर इंटेलिजेंस यूनिट के एक ACP, दो इंस्पेक्टर समेत करीब 4 अधिकारियों की टीम इसमें शामिल है. टीम रात में अजरबैजान पहुंच जाएगी और इसके बाद गैंगस्टर को प्रत्यर्पण कर भारत लाए जाने के दस्तावेजों की कानूनी प्रक्रिया को पूरा कर उसे दिल्ली लाएगी.

जानकारी के मुताबिक अगले 2 दिन में अजरबैजान से सचिन बिश्नोई को सुरक्षा एजेंसियां प्रत्यर्पण कराते हुए दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचेगी. लॉरेंस बिश्नोई के भांजे गैंगस्टर सचिन बिश्नोई को हाल ही में अजरबैजान से गिरफ्तार किया गया था. सचिन बिश्नोई भारत में रहकर कई आपराधिक घटनाओं में शामिल था. उसने ही सिद्धू मूसेवाला की हत्या कराने की प्लानिंग की थी. वह वारदात के बाद दिल्ली से फर्जी पासपोर्ट बनवाकर अजरबैजान भाग गया था. सचिन बिश्नोई के प्रत्यर्पण पर सुरक्षा एजेंसियों की नजर बनी हुई है. सचिन के भारत आते ही कई बड़े खुलासे हो सकते हैं.

मई 2022 में हुई थी मूसेवाला की हत्या
सिद्धू मूसेवाला की हत्या 29 मई 2022 को की गई थी. सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड की जिम्मेदारी लेने वाले लॉरेंस बिश्नोई का बेहद करीबी गैंगस्टर सचिन बिश्नोई हत्या से पहले 21 अप्रैल 2022 तक तक भारत में था. उसके बाद उसने फर्जी नाम से पासपोर्ट बनवाया था और भारत से फरार हो गया था. सचिन बिश्नोई का फर्जी पासपोर्ट दिल्ली के संगम विहार इलाके के एक पते पर बनाया गया था. इस फर्जी पासपोर्ट में सचिन बिश्नोई का नकली नाम तिलक राज टुटेजा लिखा था.
विक्रम बराड़ भी हो चुका है गिरफ्तार
इसके साथ ही NIA ने लॉरेंस बिश्नोई के ही प्रमुख सहयोगी विक्रमजीत सिंह उर्फ ​​विक्रम बराड़ को संयुक्त अरब अमीरात से भारत निर्वासन के बाद गिरफ्तार किया है. एजेंसी ने एक बयान में कहा था कि एनआईए की एक टीम इस निर्वासन की सुविधा के लिए और उसे भारत वापस लाने के लिए संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) गई थी. बराड़ सिद्धू मूसेवाला की हत्या के अलावा निर्दोष लोगों और व्यापारियों की टारगेट किलिंग में शामिल था.