Breaking News
Maruti Alto

Maruti Alto का नया अवतार, कर देगा हैरान..

Maruti Alto न केवल देश की सबसे सस्ती कार है, बल्कि ये कंपनी की बेस्ट सेलिंग मॉडल में से एक है। अब कंपनी इसके थर्ड जेनरेशन मॉडल को भारतीय बाजार में लॉन्च करने जा रही है। नए मॉडल में एक्स्टीरियर से लेकर इंटीरियर तक कई बड़े बदलाव कर रही है, जो कि इसे मौजूदा कार से बिल्कुल अलग बनाते हैं।

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) घरेलू बाजार में अपनी बेस्ट सेलिंग एंट्री लेवल कार Maruti Alto के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल को लॉन्च करने जा रही है। हाल ही में इस कार को कई अलग-अलग मौकों पर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। कंपनी मारुति ऑल्टो के नए मॉडल में एक्स्टीरियर से लेकर इंटीरियर तक कई बड़े बदलाव कर रही है, जो कि इसे मौजूदा कार से बिल्कुल अलग बनाते हैं।

बड़ी साइज़ और बेहतर स्पेस:

Maruti Alto का टेस्टिंग मॉडल पूरी तरह से कैमोफ़्लेज (ढका हुआ) था, बावजूद इसके कार के डिज़ाइन के बारे में कुछ संकेत जरूर मिलते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नई ऑल्टो कंपनी के मशहूर Heartect प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी। जो कि कार के वजन को हल्का रखते हुए इसे पूरी मजबूती भी प्रदान करेगा। इसके अलावा ये कार आकार में भी बड़ी होगी, इसकी लंबाई, चौड़ाई और उंचाई मौजूदा मॉडल से ज्यादा होगी।

साइज़ में बड़ी होने के कारण यात्रियों को कार के भीतर बेहतर केबिन स्पेस भी मिलेगा। चूकिं इस कार को हरटेक्ट प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जा रहा है तो इसका वजन भी कम होगा, जिससे कार का माइलेज भी बढ़ेगा। इसका मौजूदा मॉडल पेट्रोल और CNG दोनों वेरिएंट में आता है। जिसमें पेट्रोल वेरिएंट 22 किलोमीटर प्रतिलीटर और CNG वेरिएंट तकरीबन 31 किलोमीटर तक का माइलेज देता है।

एक्सटीरियर का डिज़ाइन:

हालांकि टेस्टिंग मॉडल कवर किया गया था, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी इसमें नए फ्रंट ग्रिल के साथ LED हेडलैंप और नए बंपर को शामिल कर सकती है। इसके अलावा नए फॉग लैंप के साथ ही साइड प्रोफाइल में भी कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। इस कार में नए मॉडलों के ही तर्ज पर आकर्षक डोर हैंडल भी दिए जा सकते हैं। इस कार को 13 इंच के स्टील व्हील और अपडेटेड टेलगेट के साथ स्पॉट किया गया है, जो कि इसके प्रोफाइल और पिछले हिस्से को नया लुक देते हैं।

कैसा होगा इंटीरियर:

नई  Maruti Alto के इंटीरियर में भी कंपनी बड़ा बदलाव कर सकती है। हालांकि अभी इसके इंटीरियर की तस्वीरें सामने नहीं आ सकी हैं, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इसमें एडवांस फीचर्स को शामिल किया जाएगा। इसके टॉप वेरिएंट में ट्चस्क्रीन इंफाटेंमेंट सिस्टम, कीलेस एंट्री, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, पावर स्टीयरिंग व्हील, डुअल एयरबैग जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। इस कार को मैनुअल एयर कंडिशन और सिंगल पीस फ्रंट सीट के साथ बाजार में उतारा जा सकता है, जैसा कि मौजूदा मॉडल में दिया गया है।

इंजन क्षमता:

नई मारुति ऑल्टो में कंपनी 796cc की क्षमता का थ्री-सिलिंडर युक्त पेट्रोल इंजन इस्तेमाल करेगी, जो कि 47hp की पावर और 69Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस कार को सेलेरियो में दिए गए K10C पेट्रोल इंजन के साथ भी पेश किया जा सकता है, जो कि डुअल-जेट तकनीक से लैस है। इस इंजन की सबसे ख़ास बात ये है कि ये पावर के साथ ही माइलेज में भी शानदार है। ट्रांसमिशन के तौर पर इस कार में 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स मिलेगा।

कब खरीद सकेंगे नई Maruti Alto:

मारुति सुजुकी अभी इस कार की लगातार टेस्टिंग कर रही है और आए दिन इस कार से जुड़ी अलग-अलग जानकारियां सामने आ रही हैं। ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी इस कार को अगले साल के पहली तिमाही में पेश करेगी। हालांकि अभी कंपनी की तरफ से इसके लॉन्च टाइमलाइन के बारे में कोई भी जानकारी साझा नहीं की गई है। नए अपडेट के चलते इसकी कीमत में भी इजाफा हो सकता है, मौजूदा मॉडल की कीमत 3.15 लाख रुपये से लेकर 4.82 लाख रुपये के बीच है।