Breaking News

संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत,मायके पक्ष ने लगाया ससुरालियों पर हत्या कर देने का आरोप

बिछवां,थाना क्षेत्र के गांव सूरजपुर वारखेडा में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत होने पर परिजन ले गए अस्पताल। सूचना पर पहुंचे मायके बालों ने लगाया ससुरालियों पर हत्या ने का आरोप। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कराया शव का पोस्टमार्टम। तहरीर के आधार पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

नामजदों ने रास्ता रोककर की मारपीट,पुलिस ने किया मामला दर्ज

एटा जनपद की कोतवाली अलीगंज के गांव अमरौली रतनपुर निवासी दशरथ सिंह पुत्र स्व ब्रजवासी लाल ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उसने अपनी पुत्री चेतना उम्र लगभग 24 वर्ष की शादी वीते डेढ़ वर्ष पूर्व सूरजपुर निवासी सौरभ पुत्र सुरेन्द्र सिंह के साथ हिन्दू रीति रिवाज व भरपूर दान दहेज के साथ की थी। कुछ दिन तक तो सब कुछ ठीक ठाक चला उसके बाद ससुरालीजन अतिरिक्त दहेज में कार की मांग कर मेरी पुत्री को परेशान करने लगे। मेरी पुत्री के चार माह पूर्व एक बच्चे को जन्म दिया। हम लोगों ने कई बार पुत्री के ससुरालियों को घर पर जाकर समझाने का प्रयास किया पर वह लोग पुत्री को प्रताड़ित कर अतिरिक्त दहेज में कार की मांग कर रहे थे। मेरी पुत्री को पति सौरभ, जेठ गौरव, जेठानी रागिनी व सास कपूरवती आये दिन परेशान करते थे। वुधवार की रात्रि एक बजे के लगभग मुझे फोन से सूचना दी कि चेतना मैनपुरी अस्पताल में भर्ती हैं जहां उनकी हालत गंभीर है। जब हम लोग सुवह अस्पताल पहुंचे तो पता चला कि उक्त ससुरालियों ने चेतना की घर पर ही हत्या कर जिला चिकित्सालय में म्रत अवस्था में लेकर आये। साथी ग्रामीणों के अनुसार विवाहित भाई दूज पर मायके जाना चाह रही थी ससुराल वाली जिसका विरोध किया तो उसमें घर के ही एक कमरे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है।सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव का पोस्टमार्टम कराया। थानाध्यक्ष कपिल वशिष्ठ का कहना है कि मायके पक्ष से मिली तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।