Breaking News
Mark Wood

Mark Wood हुए चोटिल, England की बढ़ी मुश्किलें

वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच तीन मैच की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच के तीसरे दिन इंग्लिश टीम के तेज गेंदबाज Mark Wood चोट के चलते मैदान से बाहर चले गए और पूरा दिन फील्ड पर दिखाई नहीं दिए। वुड कोहनी की चोट के चलते वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे दिन अधिक ओवर नहीं डाल सके जिससे अन्य गेंदबाजों पर भार बढ़ गया। वुड ने अभी तक डाले कुल 17 ओवर में 45 रन खर्च कर मेजबान टीम के कप्तान क्रेग ब्रैथवेट का विकेट लिया है।

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने अभी यह साफ नहीं किया है कि Mark Wood की यह चोट कितनी गंभीर है। मार्क वुड ने तीसरे दिन लंच से पहले पुरानी गेंद से चार ओवर गेंदबाजी की और फिर नई गेंद से उन्होंने एक ओवर डाला। गेंदबाजी में वह चोट के चलते पुरा एफर्ट नहीं डाल पा रहे थे। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि दूसरे दिन उनकी बॉलिंग स्पीड 89द्वश्चद्ध की थी जबकि तीसरे दिन वह 85द्वश्चद्ध की रफ्तार से गेंदबाजी कर रहे थे।

वुड के चोटिल होने की वजह से वेस्टइंडीज की पहली पारी में जैक लीच ने सबसे अधिक 43 ओवर फेंके, वहीं क्रिग ओवरटर्न ने 32, क्रिस वोक्स ने 30 और बेन स्टोक्स ने 28 ओवर गेंदबाजी की।

बात मुकाबले की करें तो तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक विंडीज ने इंग्लैंड पर 62 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। मेजबानों के लिए नक्रमाह बोनेर ने 123 रनों की शतकीय पारी खेली। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज ने 9 विकेट के नुकसान पर 373 रन बना लिए हैं। इंग्लैंड के लिए क्रिग ओवरटर्न और बेन स्टोक्स को 2-2 विकेट मिले। इंग्लैंड पहली पारी में 311 रनों पर सिमट गई थी।