Breaking News
( hair transplant)
( hair transplant)

हेयर ट्रांसप्लांट( hair transplant) से पहले स्मोकिंग और शराब से बनाएं दूरी

नई दिल्ली: गंजेपन की समस्या से जूझ रहे लोगों के लिए हेयर ट्रांसप्लांट जिंदगी बदलने वाला स्टेप साबित हो सकता है. यह एक सर्जिकल प्रोसीजर होता है, जिसमें खोपड़ी या शरीर के अन्य हिस्सों से बाल निकालकर गंजेपन वाली जगह पर ट्रांसप्लांट किए जाते हैं. यह काम क्वालिफाइड एक्सपर्ट ही कराना चाहिए. हेयर ट्रांसप्लांट ( hair transplant) कराने से पहले लोगों को कुछ सावधानियां बरतने की जरूरत होती है. जो लोग सिगरेट या शराब पीते हैं, उन्हें ट्रांसप्लांट कराने से कुछ सप्ताह पहले इन चीजों से दूरी बनानी होती है. ट्रांसप्लांट के बाद भी कई सप्ताह तक सावधानियां बरतने की जरूरत होती है. आज एक्सपर्ट से जानेंगे कि हेयर ट्रांसप्लांट कराने में कितना वक्त लगता है. इससे पहले कौन-कौन से टेस्ट किए जाते हैं और कौन सी सावधानियां बरतनी चाहिए.

सर्जरी से पहले कौन सी सावधानियां बरतनी चाहिए?
नई दिल्ली के सर गंगाराम हॉस्पिटल के प्लास्टिक एंड कॉस्मेटिक सर्जन डॉ. रमन शर्मा कहते हैं कि सबसे पहले तो व्यक्ति को हेयर ट्रांसप्लांट कराने से पहले किसी क्वालिफाइड प्लास्टिक सर्जन या डर्मेटोलॉजिस्ट से मिलकर कंसल्ट करना चाहिए. इस प्रोसेस से करीब दो हफ्ता पहले व्यक्ति को शराब और सिगरेट पूरी तरह छोड़ देनी चाहिए. ट्रांसप्लांट के बाद भी कई सप्ताह तक इन चीजों से दूर रहना चाहिए. अगर आपको कोई बीमारी है या आप कोई दवा ले रहे हैं, डॉक्टर से इस बारे में जरूर डिस्कस करें और खुद को फिट रखने की कोशिश करें. ट्रांसप्लांट से कुछ दिन पहले ही हेयर ऑयल और अन्य जैल वगैरह न लगाएं. ट्रांसप्लांट वाले दिन सिर्फ शैंपू से बाल धोएं और अच्छी तरह सुखा लें.

हेयर ट्रांसप्लांट से पहले कौन से टेस्ट कराए जाते हैं?
डॉ. रमन शर्मा के मुताबिक हेयर ट्रांसप्लांट करने से पहले CBC, BDCT, HIV और ब्लड शुगर समेत सभी जरूरी ब्लड टेस्ट कराए जाते हैं. ये टेस्ट हर सर्जरी से पहले कराए जाते हैं, ताकि व्यक्ति की हेल्थ का पता चल सके. टेस्ट के रिजल्ट के आधार पर ही हेयर ट्रांसप्लांट करने का फैसला लिया जाता है. अगर किसी के स्कैल्प में इंफेक्शन या अन्य किसी तरह की बीमारी है, तो ऐसे मामलों में हेयर ट्रांसप्लांट अवॉइड करते हैं. इसके अलावा जिन व्यक्तियों के शरीर पर डोनर एरिया में बाल ही नहीं है, वे भी यह प्रोसेस नहीं करा सकते.

सर्जरी के बाद कौन सी सावधानियां बरतनी चाहिए?
एक्सपर्ट के मुताबिक हेयर ट्रांसप्लांट के 4-5 दिनों तक शावर नहीं लेना चाहिए और कैप लगाकर रखना चाहिए. शुरुआत के एक सप्ताह तक बालों का खास ख्याल रखें और डॉक्टर की दी हुई दवाइयां व ऑइंटमेंट ही इस्तेमाल करें. करीब 1 सप्ताह के बाद बालों को बेहद सावधानी से धोएं और अच्छी तरह सुखाएं. जब स्कैल्प ड्राई हो तब समय-समय पर थोड़ा पानी छिड़कें. ट्रांसप्लांट के बाद डॉक्टर द्वारा दी गई दवाइयों को समय पर लें और लापरवाही बिल्कुल न बरतें. शुरुआत के तीन चार महीने तक हेयर फॉल होगा, लेकिन उससे घबराने की जरूरत नहीं है. धीरे-धीरे 6-7 महीने में ट्रांसप्लांट का असर दिखने लगेगा और बाल घने और मजबूत हो जाएंगे.