Breaking News

त्यौहारों पर रखें भाईचारा,बिना परमिशन न कराएं आयोजन-तहसीलदार

किशनी।गुरुवार को थाना परिसर पर पीस कमेटी की बैठक आयोजित हुई बैठक में तहसीलदार और थानाध्यक्ष ने भाग लेकर लोगों को आगामी आने वाले त्योहारों व रामलीलाओं को लेकर दिशा निर्देश दिए।

सिविल लाइन पास होने पर भाजपाइयों ने किया साध्वी जी का स्वागत

तहसीलदार कमलेश कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में बताया गया कि तहसील क्षेत्र में कस्बा किशनी,कुसमरा,अरसारा,समान,रठेह व नैगवां में रामलीला का आयोजन होता है।जिसमे कस्बा किशनी व कुसमरा में शिव बारात व राम बारात भी निकलती है।रामलीला से पूर्व नवरात्रि व दशहरा का भी पर्व मनाया जायेगा।तहसीलदार कमलेश कुमार ने बताया कि सभी त्यौहार व रामलीला का आयोजन धूमधाम के साथ मनाया जाए व आयोजक परमिशन जरूर लें।थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि सभी कार्यक्रमो में पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहेगा और आयोजनों को सफल बनाने के लिए पुलिस गांव गांव जाकर लोगों से सीधे संवाद भी करेगी।सभी जागरूक नागरिक अपने आवास व प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी लगवा लें जिससे अपराध होने की स्थिति में पुलिस को जानकारी में आसानी रहे।बैठक में चेयरमैन प्रतिनिधि डैनी यादव,व्यापार मंडल नगर अध्यक्ष सुधीर गुप्ता,विनोद गुप्ता,रमाशंकर तिवारी,सुखदेव तोमर,सहदेव चौहान,राजबहादुर चौहान,मुकुल यादव,हरेंद्र यादव,दिनेश शर्मा,राहुल गुप्ता,सुरेंद्र शाक्य,नीरज पांडेय,सूर्यप्रताप चौहान,घासीराम शाक्य,चन्द्रशेखर यादव,नीरू जाटव,श्रीकांत शाक्य,शिवानू चौहान,राजा दुबे,बॉबी भदौरिया,राजू चौहान,चन्द्रकेश यादव,विनीत कठेरिया,सरमोद पांडे,सत्तार खान,मुन्ने खां,रामऔतार यादव,प्रशांत शर्मा,रमाकांत गुप्ता आदि मौजूद रहे।