Breaking News
(thirteenth)
(thirteenth)

अयोध्‍या के महंत ने की शाहरुख खान की तेरहवीं (thirteenth)जिहाद का अंत होगा

मुंबई. बॉलीवुड स्‍टार शाहरुख खान को जिंदा जलाने की धमकी देने वाले अ उन्‍होंयोध्‍या के महंत परमहंस दास ने सोमवार को उनकी तेरहवीं (thirteenth)कर डाली और कहा कि इससे जिहाद का अंत होगा.ने मिट्टी के उस मटके को फोड़कर तेरहवीं का अनुष्‍ठान किया, जिस पर शाहरुख खान की तस्वीर लगी हुई थी. उन्‍होंने फिल्‍म पठान के गाने बेशरम रंग में बिकनी पहने दीपिका पादुकोण के खिलाफ भी अपना गुस्‍सा जाहिर किया. महंत परमहंस दास ने कहा कि तेरहवीं, अंतिम संस्‍कार के ठीक 13 दिन बाद की जाती है, उसी प्रकार आज यह क्रियाकर्म किया गया है.

तपस्‍वी छावनी के महंत परमहंस दास ने दावा किया कि इससे ‘जिहाद’ का अंत होगा. उन्‍होंने आरोप लगाया कि शाहरुख देश में नफरत फैला रहे हैं. भारत में जिहाद पूरी तरह से बंद हो जाए. जिहाद की वजह से लोगों की और देश की बहन बेटियों की जान जा रही है. 13 दिनों पहले हमने शाहरुख खान का पुतला जलाया था, अब 13 दिनों के बाद जिहादी शाहरुख की हमने तेरहवीं की है. उनका मानना है कि हम लोग दूसरी की आस्था का सम्मान करते हैं लेकिन, हमारी आस्था का लगातार अपमान किया जा रहा है. उसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा था, ‘शाहरुख, कोई किंग- विंग नहीं है, ये फिल्म जिहादी है और शाहरुख जिहादियों का लीडर है.’

हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करने के तरीके खोजने की कोशिश
महंत परमहंस दास ने कहा, ‘मैं लोगों से उन थिएटरों में आग लगाने की अपील करता हूं, जहां ‘पठान’ दिखाई जाएगी. बॉलीवुड और हॉलीवुड लगातार सनातन धर्म का मजाक उड़ाने और हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करने के तरीके खोजने की कोशिश करते हैं. पठान फिल्म में दीपिका पादुकोण ने बिकिनी पहनी थी जिससे संतों और पूरे देश की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची थी. शाहरुख खान लगातार सनातन धर्म का मजाक उड़ा रहा है. भगवा बिकनी पहनकर गाने में ऐसे स्टेप्स करने की क्या जरूरत थी?’