Breaking News
(Seminary)

मदरसा के छात्रों ने मनाया आजादी का अमृत महोत्सव

रामपुर । रामपुर (Seminary) में मदरसा (Seminary) फैजुल उलूम के छात्रों ने आजादी का अमृत महोत्सव मनाया। इस मौके पर बच्चों के सिर पर टोपी, हाथ में तिरंगा और जुबां पर हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे रहे। मदरसे के संस्थापक मोहम्मद असलम जावेद कासमी ने सभी मेहमानाने और मुख्य अतिथि का धन्यवाद किया।

इस अवसर पर मुफ़्ती नासिर, कारी शकील, मौलाना उबेद उल रहमान, खान फैजी के अलावा विद्वान शामिल रहे। संचालन मुफ्ती जिया उल हक ने किया। अखिल भारतीय मुस्लिम महासंघ ने देश में मनाए जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव का पहला कार्यक्रम मदरसा फैजुल उलूम में आयोजित किया।

इसमें मुख्य अतिथि दर्जा राज्यमंत्री पैक्सपैड उत्तर प्रदेश के चेयरमैन सूर्य प्रकाश पाल रहे। वही बच्चों ने तिलावते कलाम ए पाक, नाते पाक, तकरीर से स्वतंत्रता सैनानियों की जानकारी दी। मुख्य अतिथि सूर्य प्रकाश पाल ने कहा कि देश की आजादी में पूरे मुल्क की कुर्बानियां शामिल हैं।

उन्हें हिंदू मुसलमान सिख या ईसाई में बांटा नहीं जा सकता, क्योंकि उस वक्त में सभी आजादी के सिपाही थे। देश की स्वतंत्रता में सभी बराबर के हिस्सेदार है। उन्होंने केंद्र और प्रदेश की सरकार के साथ-साथ हर घर तिरंगा लगाने का हर मुल्क के नागरिक से आवाहन किया। इस मौके पर कार्यक्रम के संयोजक मुस्लिम महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष फरहत अली खान ने कहा कि हमारी सोच राष्ट्रीय एकता, शांति और अमन की होना चाहिए।