Breaking News
(Discussion)

इटावा का मदरसा आया चर्चा में…..

इटावा । हबीबुल इस्लाम एटीएस (Discussion) की कस्टडी में है। उसकी गिरफ्तारी के बाद से इटावा का एक मदरसा अरबिया कुरानिया भी चर्चा (Discussion) में आया। यही पर उसने एजुकेशन ली थी। अब यहां मदरसा संचालक बच्चों को मोटिवेट कर रहे हैं। हॉस्टल में रहने वाले बच्चों को संदिग्ध गतिविधियों से बचने की सलाह दी जा रही है।

वह पढ़ाई में काफी कमजोर था और उसका पढ़ाई में मन भी नहीं लगता था, यहीं कारण है कि कठोर अनुशासन के चलते उसके पिता उसे यहां एडमिशन दिलाने लाए थे, हालांकि मदरसे में रहने के दौरान उसकी कोई भी गतिविधि किसी को भी संदिग्ध नजर नहीं आई। क्योंकि यहां बच्चों को मोबाइल फोन देने की इजाजत नही है।

जिसके बाद 9 माह तक इस मदरसे में शिक्षा हासिल की लेकिन पूर्व में देश में कोरोना महामारी फैलने के बाद से सभी छात्रों को उनके घर के भेज दिया गया था। जिसके बाद संदिग्ध हबीबुल वापस इस मदरसे में शिक्षा लेने कभी नही पहुंचा। जिसके बाद मदरसे की ओर से हबीबुल को भेजने के लिए परिवार से सम्पर्क किया गया।

लेकिन वो वापस नही आया।​​​​​​​मदरसे एडमिनिस्ट्रेशन को जब मीडिया से इस बात की जानकारी हुई कि, संदिग्ध हबीबुल कुछ समय के लिए उनके मदरसे में शिक्षा लेने आया था। तब से मदरसे में सुरक्षा और एहतियात के तौर पर बच्चों को मोटिवेट किया जा रहा है। कि अगर हबीबुल के सम्पर्क में कोई हॉस्टल का छात्र रहा हो तो वह ऐसे लोगों से दूर रहे।

सिर्फ अच्छी शिक्षा हासिल करके देश और परिवार का नाम रोशन करें। मदरसे में मोबाइल पर पूरी तरीके से प्रतिबंध है और हर बुधवार को बच्चों को मोटिवेट करने के लिए और सही रास्ते पर ले जाने के लिए कार्यशाला भी लगाते हैं। उन्होंने बताया कि 19 मार्च 2020 को जनता कर्फ्यू की शुरुआत से पहले सभी बच्चे हॉस्टल से जा चुके थे, जिनमें हबीबुल इस्लाम भी शामिल था।