Breaking News
(raid)

अंसारी की तलाश में लखनऊ पुलिस की 10 ठिकानों पर छापेमारी

लखनऊ । सोमवार (raid) को लखनऊ पुलिस ने मऊ से सुभासपा विधायक अब्बास अंसारी की तलाश में एक साथ उसके 10 ठिकानों पर छापेमारी (raid) की। जिसमें एसीपी महानगर जया शांडिल्य, एसीपी गाजीपुर राजकुमार सिंह, एसीपी क्राइम पंकज श्रीवास्तव और एसीपी साइबर सेल दिलीप कुमार शामिल हैं।

महानगर पुलिस ने सोमवार शाम को 4 बजे बाहुबली मुख्तार के बेटे अब्बास के​​​​​​ निशातगंज (raid) वाले मेट्रो अपार्टमेंट में छापेमारी की। महानगर पुलिस के साथ पीएसी भी थी। उसके नहीं मिलने पर 40 मिनट बाद पुलिस यहां से लौट गई। गाजीपुर में एक सभा के दौरान उन्होंने कहा था, “जब तक सरकार है, कूद लो। फिर एक-एक बात का हिसाब होगा।

अपनी एक-एक चीज वापस लूंगा।”लेकिन वहां पर भी नहीं मिला। पुलिस ने अब्बास की तलाश में चिनहट, आलमबाग, नाका और पुराने लखनऊ में रहने वाले गुर्गों के घर छापेमारी भी की।

हालांकि, पुलिस को कामयाबी नहीं मिली। लखनऊ पुलिस ने अब्बास को पकड़ने के लिए 8 टीमें गठित की हैं। निशातगंज के अलावा पुलिस की अन्य टीमों ने अब्बास के शहीद पथ वाले एक अपार्टमेंट की तलाशी ली।

लखनऊ की एमपी/एमएलए कोर्ट से उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी है। 25 अगस्त तक अब्बास को कोर्ट में पेश करना है। इससे पहले रविवार को अब्बास के चाचा और बसपा विधायक ने सरकार पर हमला किया था।