Breaking News

जीवन है अनमोल, इसकी सुरक्षा स्वयं करे

( रामजी लाल गोस्वामी)
मैनपुरी (ब्यूरो रिपोर्ट):डा 0 भीमराव आंबेडकर राजकीय महाविद्यालय औडन्य पडरिया मैनपुरी में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा ( दिनांक 15 दिसंबर से 31 दिसंबर 2023 ) के अंतर्गत प्राचार्य एवं सड़क सुरक्षा के नोडल अधिकारी उच्च शिक्षा डॉ0 एसपी सिंह के मार्गदर्शन में आज दिनांक 16 दिसंबर 2023 को कार्यक्रम अधिकारी एन एस एस जय प्रकाश यादव ने सड़क सुरक्षा की शपथ सभी छात्र-छात्राओं प्रोफेसर गण स्टाफ सदस्य एवं एन एस एस के स्वयंसेवकों को दिलाई। उन्होंने सभी छात्र छात्राओं एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन अनमोल है, इसकी रक्षा स्वयं करें और लोगों को अपने जीवन के प्रति सुरक्षा हेतु जागरूक एवं प्रेरित करें।

भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह ने एनसीसी कैडेट्स को दिया बूट्स

संकल्प दिलाते हुए छात्र छात्राओं से कहा कि गलत दिशा में एवं तेज रफ्तार से वाहन नहीं चलाएंगे, लेन ड्राइविंग नियमों का पालन करेंगे, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन एवं और ईयर फोन का प्रयोग नहीं करेंगे, सड़क दुर्घटना में पीड़ितों की मदद के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। प्राचार्य एवं नोडल अधिकारी उच्च शिक्षा डॉ0 एसपी सिंह ने स्वयंसेवकों से कहा कि वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट एवं सीट बेल्ट का प्रयोग करें, नशे की हालत में गाड़ी न चलाएं, नींद पूरी होने पर ही गाड़ी चलाएं, यातायात के नियमों का पालन करें, सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा हेतु छात्र छात्राओं एवं एन एस एस के स्वयंसेवकों को, अपने परिवार के सदस्यों, आसपास के लोगों को जागरुक करने हेतु प्रेरित किया । इस अवसर पर महाविद्यालय के रोड सेफ्टी क्लब के अध्यक्ष असिस्टेंट प्रोफेसर श्री जगजीवन राम श्री विजय आनंद गौतम डॉ गीता देवी डॉक्टर तनु जैन विजेंद्र कुमार अरुण कुमार महाविद्यालय के छात्र छात्रा तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक मौजूद रहे।