Breaking News
(launch):

काशी-तमिल संगमम का शुभारंभ

वाराणसी । काशी (launch) तमिल संगमम भारत के इतिहास में हिंदी और तमिल भाषाई लोगों के मेल-मिलाप का सबसे बड़ा महोत्सव है। काशी को फिजिकली (launch) उपस्थित होकर महसूस करेंगे।

काशी के लोग तमिलनाडु को एग्जीबिशन में देखेंगे। शास्त्रीय नृत्य भरतनाट्यम और लोक नृत्य की प्रस्तुतियां देखेंगे। पीएम 75 स्टालों की प्रदर्शनी देखेंगे। कार्यक्रम पूरे एक महीने तक लगातार चलेगा।

डेलीगेट दो दिन काशी-तमिल संगमम में रुकेगा। यहां पर BHU के छात्रों, रिसर्चरों और एकेडमिक लोगों के साथ संगोष्ठियां होंगी। वाराणसी के मंदिर, घाट, सारनाथ, हेरिटेज घूमेंगे।

प्रयागराज संगम और अयोध्या में निर्माणाधीन राम मंदिर का दर्शन करके सभी लोग वापस काशी आएंगे। यहां से वे तमिलनाडु लौट जाएंगे।