Breaking News
  (कंगारू)
  (कंगारू)

राहुल एंड कंपनी के सामने शर्म से लाल हुए कंगारू  (कंगारू)

मोहाली:भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में जीत से शुरुआत की है. केएल राहुल की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने मोहाली के पीसीए स्टेडियम में खेले गए सीरीज क पहले वनडे में मेहमान कंगारू टीम को 5 विके से पराजित किया. भारत की मोहाली में कंगारुओं  (कंगारू) के खिलाफ वनडे में यह 27 साल बाद पहली जीत है. इससे पहले भारत ने कंगारुओं को 1996 में मोहाली में वनडे में शिकस्त दी थी. टीम इंडिया की जीत के 5 हीरो ये रहे.

अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अपनी धारदार गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलियाई बैटिंग क्रम को तहस नहस कर दिया. शमी ने अपने 10 ओवर के स्पैल में 1 ओवर मेडन फेंकते हुए 51 रन खर्च कर 5 विकेट अपने नाम किए. शमी को भारतीय टीम की वर्ल्ड कपद योजना में शुरुआती इलेवन में जगह मिलने की संभावना कम है लेकिन इस खिलाड़ी ने अपने वनडे करियर में दूसरी बार 5द विकेट झटककर अपना दावा मजबूत किया.

मोहम्मद शमी ने ओपनर मिचेल मार्श और दिग्गज बैटरी स्टीव स्मिथ जैसे बल्लेबाजों को पवेलियन में भेजा. शमी अपनी शुरुआती गेंद से शानदार दिखे. उन्होंने पहले ओवर में मार्श (04 रन) को बोल्ड करने के बाद इस स्पैल में डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ को कई बाद छकाया. इस गेंदबाज ने अपने दूसरे स्पैल में क्रीज पर अच्छा समय बिता चुके स्मिथ ( 41 रन) को चलता कर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को दबाव में ला दिया.

पिछले डेढ़ साल से क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शानदार बैटिंग करने वाले शुभमन गिल और ऋतुराज गायकवाड़ की जोड़ी ने भारत को धमाकेदार शुरुआती दिलाई. शानदार लय में चल रहे गिल ने 14वें ओवर में मैथ्यू शॉट की लगातार गेंदों पर चौका और छक्का लगाकर 37 गेंद में अर्धशतक पूरा किया और फिर 16वें ओवर में एक रन के साथ टीम के रनों का सैकड़ा पूरा किया.
दांए हाथ के बैटर शुभमन गिल ने 63 गेंदों पर 74 रन की पारी खेली. उन्होंने इस दौरान 6 चौके औरी 2 छक्के लगाए. गिल ओर ऋतुराज गायकवाड़ ने पहले विकेट के लिए 142 रन की साझेदारी की.
एशियाई खेलों के लिए टीम इंडिया के कप्तान बनास गए ऋतुराज गायकवाड़ ने धमाकेदार अंदाज में अर्धशतक जड़कर अपनी तैयारियों को पुख्ता होने के संकेत दिए. उन्होंने गिल के साथ मिलकर टीम इंडिया को तेज शुरुआत दिलाई. शॉन एबट की गेंद पर आठवें ओवर में गायकवाड़ को जीवनदान भी मिला जब विकेटकीपर इंगलिस ने उनका मुश्किल कैच टपका दिया. इस बल्लेबाज ने 10वें ओवर की आखिरी दो गेंद पर एबट के खिलाफ चौके जड़े जिससे पावरप्ले में भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 66 रन हो गया. गायकवाड़ ने 18वें ओवर में एबट की गेंद पर दो रन लेकर वनडे करियर का अपना पहला अर्धशतक पूरा किया.

सूर्यकुमार यादवने अपनी शानदार पारी ने चयनकर्ताओं और टीम प्रबंधन की परेशानी को कम किया. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीमित ओवरों की पिछली सीमित ओवरों की सीरीज में बुरी तरह से विफल रहे सूर्यकुमार यादव मजबूत जज्बे के साथ इस मैच में उतरे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मार्च में लगातार तीन मैचों में शून्य पर आउट होने वाले सूर्यकुमार ने कमिंस के खिलाफ रैंप शॉट पर चौका जड़कर अपना आत्मविश्वास दिखाया.
भारतीय टीम ने 36वें ओवर में 200 रन पूरे किए. सूर्यकुमार ने स्टोइनिस के खिलाफ दो और एबट के खिलाफ स्टेट ड्राइव पर दिलकश चौका लगाया. सूर्यकुमार ने कैमरन ग्रीन के खिलाफ छक्का और फिर एबट के खिलाफ एक रन लेकर 47 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने 49 गेंदों पर 50 रन की पारी खेली जिसमें 5 चौके और एक छक्का शामिल था.

कप्तान केएल राहुल ने 49वें ओवर में एबट के खिलाफ चौका लगाकर अर्धशतक पूरा किया और फिर छक्का लगाकर टीम को जीत दिला दी. राहुल 63 गेंद पर 58 रन बनाकर नाबाद लौटे. उन्होंने 4 चौके और एक छक्का लगाया.

केएल राहुल को शुरुआती दो वनडे के लिए कप्तान बनाया गया है. राहुल ने हाल में चोट से उबरकर एशिया कप में वापसी की थी. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ सुपर फोर में शानदार शतक जड़ा था. रोहित ने एशिया कप के शानदार फॉर्म को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में भी जारी रखा. राहुल पहली बार देश में कप्तानी कर रहे हैं