Breaking News
(Kamran Akma)
(Kamran Akma)

रोहित शर्मा की कप्तानी पर कामरान अकमल (Kamran Akma)ने कसा तंज

नई दिल्ली. भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले तीन मैचों की वनडे सीरीज संपन्न हो चुकी है. प्रतिष्ठित सीरीज में भारतीय टीम का जलवा रहा. ब्लू टीम ने विपक्षी टीम को सभी मुकाबलों में शिकस्त देते हुए खिताब को 3-0 से अपने नाम किया. टीम इंडिया की जीत में रोहित शर्मा की कप्तानी का भी जलवा देखने को मिला. लोग उनकी जमकर सराहना कर रहे हैं. लेकिन पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटर कामरान अकमल (Kamran Akma) रोहित की कप्तानी से कुछ खास प्रभावित नहीं है और उन्होंने सलमान बट के साथ हुई खास बातचीत के दौरान उनपर कटाक्ष किया है.

उन्होंने आगे कहा, ‘तीनो प्रारूप में टीम की अगुवाई करना कोई आसान कार्य नहीं है. विराट कोहली का जिगर मजबूत था कि वो पांच साल तक कप्तान बने रहे. रोहित शर्मा को एक साल भी नहीं हुआ है. उनकी हालत देख लो. टॉस के दौरान भूल गए पहले बल्लेबाजी करनी है या गेंदबाजी.’

रायपुर वनडे में टॉस के समय रोहित शर्मा को डिसीजन लेने में वक्त लगा था. दरअसल टॉस जीतने के बाद वह सोच में पड़ गए थे कि वह पहले गेंदबाजी लें या बल्लेबाजी. इस दौरान उन्होंने काफी देर सोचने समझने के बाद क्षेत्ररक्षण करने का पहले फैसला लिया. रोहित का यह फैसला कारगर भी साबित हुआ. टीम इंडिया यह मुकाबला आठ विकेट से जीतने में कामयाब रही.