Breaking News

अमृत महोत्सव की कलश यात्रा डेढ़ माह जनपद का भ्रमण कर मैनपुरी मुख्यालय पहुंचे

( रामजी लाल गोस्वामी),मैनपुरी( ब्यूरो रिपोर्ट):आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत विगत डेढ़ माह से जनपद के विभिन्न स्तर पर आयोजित कार्यक्रमों के उपरांत विगत दिवस अमृत कलश जनपद मुख्यालय पहुंचे, जहां जनपद के प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में श्रीदेवी मेला प्रदर्शनी के कादंबरी रंगमंच पर देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम की मोहक प्रस्तुति विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत की गई, आज 09 विकास खंडों एवं 10 नगर निकायों से जनपद मुख्यालय पहुंचे 02-02 कुल-38 कलशों को पुलिस एस्कॉर्ट के साथ प्रदेश की राजधानी लखनऊ के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने कहा कि ’’मेरी माटी-मेरा देश’’ माटी को नमन, वीरों को वंदन, अमृत कलश यात्रा के दौरान ग्राम पंचायत स्तर से लेकर नगर पंचायत के प्रत्येक वार्ड पर हुए कार्यक्रमों से जनपद की युवा पीढ़ी को अपने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों द्वारा स्वतंत्रता पाने के लिए दिए गए बलिदानों की जानकारी मिली, युवाओं को अपने क्रांतिकारी योद्धाओं के जीवन-दर्शन के साथ देश की आजादी को अक्षुण रखने, शरहदों की रक्षा करने के लिए समय-समय पर अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर सैनिकों बारे में भी जानकारी मिली, अमृत कलश यात्रा के दौरान प्रत्येक जनपदवासी ने अपनी सक्रिय भागीदारी देकर अपने वीर-सपूतों को श्रृद्धा-सुमन अर्पित किये।

स्मृति में पौत्र पीयूष कुमार कमठान द्वारा प्रायोजित की गई प्रतियोगिता की संयोजक– “श्रीमती अरुणा जौहरी”

श्री सिंह ने कहा कि देश को आजाद कराने के लिए लंबा संघर्ष हुआ, तमाम आंदोलन संचालित हुए जिसमें तमाम वीर सपूतों ने अपने बलिदानों की आहुति दी, असंख्य क्रांतिकारियों ने यातनाएं झेली तब कहीं जाकर हमें आजादी मिली, आज जिस खुली हवा में हम सांस ले रहे हैं, संविधान ने हमें जो अधिकार दिए हैं, जिन अधिकारों के तहत हम पूरी स्वतंत्रता के साथ जीवन यापन कर रहे हैं, यह सब उन्हीं बलिदानियों, वीर सपूतों की देन है। उन्होने कहा कि मेरी माटी-मेरा देश कार्यक्रम से जन-जन का जुड़ाव हुआ, अभियान के दौरान प्रत्येक गांव से एकत्र माटी देश की राजधानी में निर्माणाधीन अमृत वाटिका में डाली जाएगी ताकि देश के कोने-कोने से इसको देखने आने वाले लोगों के मन में वीरों के प्रति श्रद्धाभाव उत्पन्न हो।
कार्यक्रम के नोडल अधिकारी उपायुक्त एन.आर.एल.एम. शौकत अली ने बताया कि आज सुसज्जित वाहन से कुल 38 अमृत कलश 19 स्वयं सेवकों, 03 नोडल अधिकारियों की देख-रेख में पुलिस एस्कॉर्ट के साथ लखनऊ के लिए रवाना हुए। उन्होंने बताया कि नोडल अधिकारी के रूप में जिला युवा कल्याण अधिकारी, जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केंद्र तथा नेहरू युवा केंद्र का एक अन्य स्टाफ अमृत कलश लेकर लखनऊ के लिए रवाना हुए हैं, लखनऊ से अमृत कलश देश की राजधानी दिल्ली जाएंगे, दिल्ली तक यही 19 स्वयं सेवक एवं नोडल अधिकारी के रूप में जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केंद्र व उनका स्टाफ दिल्ली तक अमृत कलश के साथ जाएंगे।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार, मुख्य विकास अधिकारी नेहा बंधु, उप जिलाधिकारी सदर अभिषेक कुमार, परियोजना अधिकारी सत्येंद्र कुमार, उपायुक्त मनरेगा पी.सी.राम, जिला युवा कल्याण अधिकारी विकास यादव, जिला युवा अधिकारी सोनाली सहित अन्य संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।