Breaking News
( Bihar)
( Bihar)

बिहार ( Bihar)में फिर से जंगलराज?

जंगलराज : बीजेपी लगातार बिहार ( Bihar) में जेडीयू-आरजेडीवाले महागठबंधन की नई सरकार बनने के बाद से ये बोल रही है कि राज्य में एक बार फिर जंगलराज लौटने वाला है. नीतीश कुमार सरकार की नई कैबिनेट के विस्तार के बाद ये आरोप लगाया जा रहा है कि बिहार में फिर से जंगलराज लौट आया है. जंगलराज के सवाल पर मुख्यमंत्री असहज नजर आ रहे हैं. जब उनसे मीडिया ने जंगलराज पर पूछा गया तो सीएम ने इतना उत्तर दिया, ”उचित समय आने पर माकूल जवाब देंगे.”

अपने कानून मंत्री कार्तिकेय कुमार और खाद्य उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेशी सिंह को लेकर नीतीश कुमार घिरते दिखाई दे रहे हैं. आपराधिक मामले कार्तिकेय कुमार पर चल रहे हैं और लेशी सिंह पर जेडीयू की ही रूपौली से विधायक बीमा भारती ने गंभीर आरोप लगाए हैं. कार्तिक कुमार के आपराधिक मामलों को लेकर जब नीतीश कुमार से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें कुछ पता ही नहीं है. तो वहीं, बीमा भारती को भी सीएम ने खरी खोटी सुनाई है.

जो मन में आता है, वे बोल रहे हैं
जेडीयू विधायक बीमा भारती ने बोला है कि यदि लेशी सिंह पद से बर्खास्त नहीं किया जाता है तो वह इस्तीफा देंगी. तो वहीं, जेडीयू के भीतरखाने में भी नीतीश कुमार कैबिनेट को लेकरअलग ही बातें सुनने में आ रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूछने पर पटना में कहा कि, ”उनके मन में जो आ रहा है, कह रहे हैं. मैं हर मामले पर बोलूंगा लेकिन अभी अच्छी तरह से काम करने पर ध्यान दे रहे हैं.” तो वहीं, सीएम नीतीश कुमार लेशी सिंह पर उंगली उठाने के लिए बीमा भारती को बुरा भला बोलते हुए ये तक बोल दी कि उन्हें जहां जाना हो, देख लें. सीएम ने बोला कि लेशी 2013 से मंत्री हैं, बीमा को भी दो बार 2014 और 2019 में मंत्री बनाया गया. हर किसी को हर बार मंत्री नहीं बनाया जा सकता है.