Breaking News
(Jitesh Sharma)
(Jitesh Sharma)(Jitesh Sharma)

संजू सैमसन की जगह जितेश शर्मा की हुई एंट्री(Jitesh Sharma)

नई दिल्ली: श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम दूसरा टी20 मुकाबला 5 जनवरी (गुरुवार) को खेलेगी. दूसरे टी20 के लिए टीम इंडिया पुणे पहुंच चुकी है.टीम इंडिया के बेहतरीन विकेटकीपर-बैटर संजू सैमसन चोटिल है. उनकी जगह बीसीसीआई ने विकेटकीपर-बैटर जितेश शर्मा को जगह दी है. जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब का हिस्सा हैं.

जितेश शर्मा विदर्भ के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं. उन्होंने 27 फरवरी 2014 में लिस्ट ए मैच में डेब्यू किया था. उनके करियर की बात करे तो उन्होंने फर्स्ट क्लास मैचों में 23 इनिंग्स में 553 और 43 लिस्ट ए’ इनिंग्स में 1350 रन बनाए हैं. वह घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने अपने करियर में कुल 71 टी20 इनिंग्स खेली हैं. इस दौरान उन्होंने 1787 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट भी इस दौरान 147.93 का रहा है. टी20 में उन्होंने एक शतक भी जड़ा है.

सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी के सेमीफाइनल में किया था बेहतरीन प्रदर्शन:
जितेश शर्मा ने अपना आखिरी टी20 मैच नवंबर 2022 में खेला था. उन्होंने सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले में बेहतरीन पारी खेली थी. उन्होंने विदर्भ के लिए 24 गेंदों में 3 चौकों और 3 चौकों की मदद से 46 रन बनाए थे. हालांकि, सेमीफाइनल मुकाबले में उन्हें मुंबई की टीम ने 5 विकेट से हरा दिया था.

दूसरे टी20 में यह हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन:
हार्दिक पंड्या (कप्तान), इशान किशन, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुडा, राहुल त्रिपाठी/ जितेश शर्मा, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह/हर्षल पटेल, उमरान मलिक और शिवम मावी.