Breaking News
(जसप्रीत)
(जसप्रीत)(जसप्रीत)

जसप्रीत (जसप्रीत)बुमराह कप्तान बनते ही मुश्किल में

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज खेलने के बाद आयरलैंड का दौरा करने वाली है. इस दौरे पर जाने के लिए टीम की घोषणा की जा चुकी है. तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए चोट से वापसी कर रहे तेज गेंदबाज जसप्रीत  (जसप्रीत) बुमराह को कप्तान बनाया गया है. इस दौरे को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि आयरलैंड के दौरे पर भारतीय टीम बिना कोच के जाएगी.

भारतीय टीम को आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के पहले कुछ मुकाबलों में अभी और खेलना है. इन मुकाबलों को टीम के चोटिल खिलाड़ियों के लिए वापसी सीरीज के तौर पर देखा जा रहा है. वेस्टइंडीज के साथ हार्दिक पंड्या की कप्तानी में टी20 सीरीज के बाद भारत की टीम आयरलैंड के खिलाफ तीन टी20 मुकाबलों की सीरीज खेलने उतरेगी. इस दौरे पर भारतीय टीम की कप्तानी जसप्रीत बुमराह करने वाले हैं. लंबे समय से चोटिल चल रहे इस धुरंधऱ ने इसी सीरीज से वापसी की है.
भारतीय टीम को आयरलैंड के खिलाफ कोच राहुल द्रविड़ का साथ नहीं मिलेगा. दौरे पर टीम बिना किसी कोच के रवाना होने वाली है. आम तौर पर द्रविड़ की गैरमौजूदगी में नेशनल क्रिकेट अकादमी के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण कोच की भूमिका में टीम के साथ विदेशी दौरा करते थे लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा. भारतीय टीम के साथ कोई भी कोच नहीं जा रहा. इन दोनों ही दिग्गज के टीम के साथ ना होने की सूरत में सितांशु कोटक और साईराज बहुतुले जैसे दिग्गज जो कोचिंग स्टाफ का हिस्सा हैं उनकी जिम्मेदारी बढ़ जाएगी.

भारतीय टीम को आयरलैंड के खिलाफ 18, 20 और 23 अगस्त को तीन टी20 मुकाबला खेलना है. यह तीनों ही मुकाबले डबलिन में खेले जाएंगे. पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप से बाहर होने के बाद पहली बार जसप्रीत बुमराह मैदान पर उतरेंगे. टी20 फॉर्मेट में वह पहली बार भारत की कप्तानी करते दिखेंगे.

आयरलैंड दौरे के लिए भारतीय टीम

जसप्रीत बुमराह (कप्‍तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उपकप्‍तान), यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, आवेश खान.