Breaking News
(Protest):

दुर्ग में जैन समाज ने रैली निकाल कर विरोध प्रदर्शन

दुर्ग । राज्य व केंद्र सरकार (Protest) ने झारखंड राज्य में शिखरजी तीर्थ स्थल को पर्यटन स्थल घोषित करने का निर्णय लिया है। जैन समुदाय ने विरोध (Protest) में मौन रैली निकाली। सभी धर्मों को बराबर का स्थान देने और मानने वाली छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार है। जैन समाज के पवित्र तीर्थ स्थल को जिस तरह प्रयर्टक स्थल घोषित किया जा रहा है वह पूरी तरह से गलत है।

http://नक्सलियों के डर से 2008 में पूरी तरह खाली महला गांव होने लगा गुलजार

छत्तीसगढ़ सरकार इस विषय में झारखंड सरकार से मांग करेगी की धार्मिक स्थल ही रहने दें धार्मिक दृष्टि से वहां का विकास करे। विरोध के चलते जैन समाज ने दुर्ग और भिलाई के अपने सभी प्रतिष्ठान बंद रखे। उन्होंने कहा कि उनका ये विरोध पूरे राज्य और भारत में है।

http://आदिम जाति विकास विभाग में हो रही लेन-देन की शिकायत पर CM भूपेश बघेल सख्त

इस संबंध में प्रधान मंत्री और झारखंड सरकार को पत्र लिखा है कि वो ऐसा न करें। झारखंड को पर्यावरण मंत्रालय द्वारा पर्यटन क्षेत्र घोषित करना जैन धर्म के सबसे पावन एवं शाश्वत तीर्थ स्थल श्री सम्मेद शिखरजी जैन समाज की भावना और आस्था से खिलवाड़ करना है।