Breaking News
(IT team):

CA के घर पहुंची IT टीम

कानपुर । सपा (IT team) के पूर्व MLC के घनाराम इंफ्रा ग्रुप और इससे जुड़े बिल्डरों के यहां 6 दिन तक IT (IT team) यानी इनकम टैक्स टीम ने छापेमार कार्रवाई की। कानपुर और झांसी में 150 अधिकारियों ने 32 ठिकानों को खंगाला है। डायरी में लिखे लोगों के नाम की जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई है।

डायरी में सबसे ज्यादा नाम झांसी के लोगों के हैं, जिसमें कारोबारियों के अलावा राजनीतिक दलों के लोग हैं। IT सूत्रों का कहना है कि 75 करोड़ रुपए से ज्यादा की टैक्स चोरी पकड़ी गई है। समूह के CA दिनेश सेठी के आवास से इलेक्ट्रानिक तिजोरी सीज की गई है।

चार डायरी भी बरामद हुई है, जिनमें 75 लोगों के नाम लिखे हैं। इनमें कई के साथ कैश लेनदेन किया गया। झांसी के जानकीपुरम में CA दिनेश सेठी के घर पहुंची IT टीम को दरवाजा तोड़ना पड़ा। अंदर पहुंची तो एक तिजोरी मिली। उसे कटर से काटने की कोशिश की गई।

नहीं कटी तो टीम उखाड़कर अपने साथ कानपुर ले आई है। कैश रियल इस्टेट से बाहर आने के बाद कहां गया? इसके स्रोत का संतोषजनक जवाब विभाग को नहीं मिला है। जांच में पाया गया कि उधारी दिखाकर कैश का खेल किया जा रहा था।

अलग-अलग लोगों को करोड़ों की उधारी कागजों में दिखाई गई।C A दिनेश सेठी के यहां मिली इलेक्ट्रानिक तिजोरी को पहले डीकोड करने की कोशिश की गई। नहीं हुई तो कटर से काटने का प्रयास हुआ। जब तिजोरी नहीं कटी तो उसे उखाड़कर कानपुर लाया गया। वहां से मिली चार डायरी में 75 से ज्यादा लोगों के नाम और कैश लेनदेन का जिक्र है।