Breaking News
(Rohini Sindhuri )
(Rohini Sindhuri )

खुलेआम भिड़ने वाली आईपीएस अफसर डी रूपा मौदगिल और आईएएस अधिकारी रोहिणी सिंधुरी(Rohini Sindhuri )

कर्नाटक में आईपीएस अफसर डी रूपा मौदगिल और आईएएस अधिकारी रोहिणी सिंधुरी (Rohini Sindhuri ) का बिना किसी पोस्ट के दिए तबादला कर दिया गया. दोनों के बीच आरोप-प्रत्यारोप के बाद निजी तस्वीरें शेयर करने को लेकर विवाद सोशल मीडिया पर लड़ाई के रूप में बदल गया था. पहले आईपीएस रूपा ने आरोप लगाया कि आईएएस रोहिणी सिंधुरी ने कुछ पुरुष आईएएस अफसरों को अपनी निजी तस्वीरें शेयर की थीं. रूपा का आरोप है कि सेवा के नियमों के मुताबिक इस तरह की फोटो शेयर करना अपराध है. आइए जानते हैं कि कौन हैंआईपीएस रूपा मौदगिल और आईएएस रोहिणी सिंधुरी.

कर्नाटक कैडर की आईपीएस रूपा मौदगिल 2000 बैच की अफसर हैं. रूपा की UPSC में ऑल इंडिया में 43वीं रैंक थी. रूपा साइबर क्राइम डिवीजन की हेड बनने वाली भारत की पहली महिला हैं.
रोहणी सिंधुरी 2009 बैच की कर्नाटक कैडर की आईएएस अफसर हैं. सिंधुरी ने केमिकल इंजीनियरिंग में बीटेक किया है. रोहणी सिंधुरी की शादी सॉफ्टवेयर इंजीनियर सुधीर रेड्‌डी से हुई है.

आईपीएस अधिकारी डी रूपा मौदगिल का आरोप है कि आईएएस अधिकारी रोहिणी सिंधुरी ने सोशल मीडिया पर अपनी निजी तस्वीरें कई पुरुषआईएएस अफसरों से शेयर कीं. उन्होंने कहा कि सरकार को इसके बारे में सूचना दी गई थी. तस्वीरों के साथ ही भ्रष्टाचार सहित कई मुद्दे हैं. सरकार से उसके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए डी रूपा मौदगिल ने अनुरोध किया.

आईएएस अधिकारी रोहिणी सिंधुरी कहना है कि प्रोटोकॉल के मुताबिक सरकारी अधिकारियों को मीडिया के पास नहीं जाना चाहिए, इसलिए मैंने इन आरोपों के बारे में बात नहीं की. डी रूपा ने मुझ पर कई बेबुनियाद आरोप लगाए हैं. जिनके संबंध में मुख्य सचिव से शिकायत कर दी गई है.

जब दोनों महिला नौकरशाहों को विवाद सड़क पर आया तो कर्नाटक के प्रशासनिक हलकों में एक तरह का भूचाल ही आ गया. इससे परेशान सरकार नेआईपीएस अफसर रूपा मौदगिल और आईएएस अधिकारी रोहिणी सिंधुरी का बिना किसी पोस्ट को दिए ट्रांसफर कर दिया.