Breaking News

IPL 9: बैट्समैन भी हैं कन्फ्यूज, अनोखे एक्शन से धमाल मचा रहा ये बॉलर

स्पोर्ट्स डेस्क.IPL-9 से ही अपना क्रिकेट करियर शुरू करने वाले शिविल कौशिक इस वक्त सुर्खियों में हैं। 20 साल का ये स्पिनर पहली बार खेल के मैदान पर गुजरात लांयस टीम की ओर से उतरा। सामने थी धोनी और दुनिया के तमाम दिग्गजों से भरी टीम राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स। लेकिन कौशिक ने अपने अद्भुत बॉलिंग एक्शन से सभी का दिल जीत लिया। नहीं जानते कहां टर्न होगी बॉल…
– अलग बॉलिंग एक्शन वाले कौशिक ये कहते हैं कि उनकी बॉल कहां टर्न होगी ये मैं खुद नहीं जानता।
– कौशिक के अनुसार, ‘मैं सिर के पीछे से हाथ घुमाकर बॉल डालता हूं। ऐसे में बॉल किसी भी दिशा में टर्न हो सकती है’।
– उनके कोच आनुतोश पॉल बताते हैं कि ये हाथ को पीछे की ओर घुमाकर बॉल डालता है। ऐसे में ये देख ही नहीं सकता कि बॉल कहां जा रही है।
– शिविल कौशिक के इस बॉलिंग एक्शन से अब तक धोनी की टीम पुणे, दिल्ली डेयरडेविल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के प्लेयर्स कन्फ्यूज हो चुके हैं।
इसलिए कहते हैं चाइनामैन
– शिविल कौशिक की बॉलिंग की खास बात है उनका स्टाइल, जो साउथ अफ्रीका के चाइनामैन बॉलर पॉल एडम्स जैसा है।
– इसमें बॉल फेंकते समय उनका सिर नीचे की ओर झुक जाता है। कौशिक ने 29 अप्रैल 2016 को करियर का पहला मैच पुणे की टीम के खिलाफ खेला।
– दो दिन बाद 1 मई को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ वो जबरदस्त फॉर्म में दिखे और तीन विकेट झटके।
– कौशिक उस मैच में चार ओवर में मात्र 20 रन देकर तीन विकेट लेने के बाद स्टार बन गए और बॉलिंग एक्शन के कारण चर्चा में आ गए।
– खास बात ये है कि कौशिक ने इस मैच में अपने एक्शन से दिग्गजों को कन्फ्यूज किया और मुरली विजय, शॉन मार्श और ग्लेन मैक्सवेल जैसे खिलाड़ियों को पवेलियन लौटाया।
अगले सीजन में हो सकते हैं स्टार प्लेयर
– कौशिक के ज्यादा चर्चा उनके पॉल एडम्स से मिलते-जुलते एक्शन को लेकर हो रही है।
– कौशिक हुबली में लोकल क्रिकेट खेलते रहे हैं। उन्हें सिर्फ दस लाख रुपए में गुजरात लायंस ने खरीदा है।
– वे यदि इस सीजन में लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो अगले IPL में उन्हें करोड़ों का कॉन्ट्रैक्ट मिल सकता है।