Breaking News
iPhone11

iPhone 11 की कीमत हुई 25000 से भी कम !

iPhone 11 की कीमत अब 25000 हो गई ? एक तो Apple iPhone और वह भी 25000 में? सुनने में कितना अच्छा लगता है ये. लेकिन मन नहीं मानता कि आईफोन इतना सस्ता भी मिल सकता है. लेकिन, ये सच है. आप वास्तव में iPhone 11 के बेस वेरिएंट (64GB) जो काले रंग का है, उसे फ्लिपकार्ट से 25000 रुपये में खरीद सकते हैं. हालांकि फोन की कीमत 49,900 रुपये है, लेकिन फ्लिपकार्ट पर 15 प्रतिशत की छूट के साथ पेश किया जा रहा है. 15 फीसदी डिस्काउंट के बाद इसकी कीमत 41,999 हो जाएगी. अगर आपके पास पुराना आईफोन है जो ठीक ठाक स्थिति में है तो उससे एक्सचेंज कर आप 17,000 तक की छूट पा सकते हैं. इस प्रकार iPhone 11 के 64GB वैरिएंट की कीमत 24,999 हो जाती है.

हालांकि, यह ध्यान देने की जरूरत है कि एक्सचेंज की लागत में कमी उस स्मार्टफोन के मॉडल पर निर्भर करती है जिसे आप एक्सचेंज कर रहे हैं और इसकी स्थिति क्या है. फ्लिपकार्ट फोन पर बैंक ऑफर्स भी दे रहा है, जिसमें सिटी क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर 10 प्रतिशत तक की छूट शामिल है. इसके अलावा फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड पर 5 प्रतिशत कैशबैक भी है.

अगर आप ब्लैक में ही iPhone 11 के 128GB वेरिएंट को खरीदना चाहते हैं तो आपको बता दें कि यह भी डिस्काउंट और दूसरे ऑफर्स के साथ उपलब्ध है. 10 प्रतिशत के डिस्काउंट के बाद यह 48,999 में उपलब्ध है. 64GB वेरिएंट की तरह की इस पर भी एक्सचेंज और बैंक ऑफर हैं.

आपको बता दें कि Apple iPhone 11 में 6.1 इंच का लिक्विड रेटिना एचडी डिस्प्ले मिलता है और यह A13 बायोनिक चिप पर चलता है. फोन में डबल रियर कैमरा सेटअप (12MP + 12MP) और 12MP का फ्रंट कैमरा है.

Flipkart पर कैसे खरीदें iPhone 11-

1: Flipkart पर जाएं.
2: वहां iPhone 11 सर्च करें.
3: अगर आपके पास पुराना फोन है तो ‘Buy with Exchange’ पर क्लिक कर दें.
4: रंग और वेरिएंट सेलेक्ट करें.
5: अब बाय नाव करें और पेमेंट प्रोसीड करें. पेमेंट करते वक्त आप बैंक ऑफर भी अप्लाई कर सकते हैं.