Breaking News
Industrial Area 

Industrial Area : तीन स्लाटर हाउस में छापा, जाने पूरी खबर

उन्नाव, बिछिया। Industrial Area : तीन स्लाटर हाउस में छापा, जाने पूरी खबर दही चौकी औद्योगिक क्षेत्र स्थित तीन स्लाटर हाउस में सोमवार को डीएम के निर्देश पर नगर मजिस्ट्रेट की अगुवाई में छापेमारी की गई। जहां टीम ने दौरान इकाई से निकलने वाले पानी के सैंपल लिये और स्लाटरिंग के लिए आने वाले पशुओं से संबंधित दस्तावेज जप्त किए। हालांकि एक बार फिर पूर्व से सूचना होने के कारण छापे के नाम पर जांच की औपचारिकता पूरी करने की बात सामने आयी है। सोमवार शाम नगर मजिस्ट्रेट विजेता की अगुवाई में टीम सबसे पहले औद्योगिक क्षेत्र साइड नंबर वन स्थित एओवी व स्टैंडर्ड फ्रोजन फूडस बिचपरी पहुंची।

Industrial Area  : तीन स्लाटर हाउस में छापा, शासन को भेजेंगे रिपोर्ट

टीम में सिटी मजिस्ट्रेट के अलावा एसडीएम सदर सत्यप्रिय सिंह, क्षेत्रीय प्रदूषण अधिकारी राधेश्याम सीओ सिटी आशुतोष कुमार, श्रमिक विभाग इंस्पेक्टर अनिल दीक्षित शामिल रहे। हालांकि एक बार फिर छापेमारी की सूचना दोनों इकाइयों के प्रबंधन को पहले से थी। इसी कारण से वहां साफ सफाई में कर्मचारी लगे हुए थे। दोनों इकाईयों में टीम ने स्टाटरिंग के लिए लाये जाने वाले पशुओं की हकीकत को परखने के लिए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज, स्टाटरिंग वाले स्थान और पशुओं के पोस्टमार्टम आदि की व्यवस्था को देखा। साथ ही उनके पैकिंग यूनिट को भी देखा।

Amravati MP : नवनीत और रवि राणा को मुंबई पुलिस ने किया गिरफ्तार, जाने पूरा मामला

करीब दो घंटे तक चली जांच के बाद टीम ने तीन बजे राजमार्ग किनारे बिचपरी गांव के पास स्थित मैस एग्रो स्लाटर हाउस पर छापा मारा। यहां भी टीम को सफाई व्यवस्था चाक-चौबंद मिली। करीब एक घंटे तक अधिकारी स्लाटर हाउस के अंदर जांच पड़ताल की और फिर वापस लौट लिए। क्षेत्रीय अधिकारी उप्र प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड ने बताया कि पानी के सैंपल लिया है जांच को भेजा है। सदर एसडीएम सत्यप्रीत सिंह ने बताया कि स्लाटर हाउस में साफ-सफाई दिखी मवेशी भी पहले की तुलना में 30 प्रतिशत ही काटे जा रहे हैं। जो अभिलेख प्राप्त हुए हैं। उनकी गहनता से जांच कर रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को प्रेषित करेंगे।