Breaking News
(mother daughter)
(mother daughter)

भारतीय वायुसेना के सुपरवाइजर को मां बेटी(mother daughter) ने साजिश में फांसा

जोधपुर, 22 नवंबर । भारतीय वायसेना से इलेक्ट्रिकल सुपरवाइजर की पोस्ट से सेवानिवृत हुए एक अधिकारी की पत्नी और पुत्र के निधन के बाद मां बेटी (mother daughter) ने मिलकर साजिश रचते हुए उन्हें जाल में फंसाया। झूठे केसों में फंसाने की धमकी देकर जबरन शादी करवाई और लाखों का सोना चांदी हड़पने के साथ अब मकान पर कब्जा करने का प्रयास कर रही है। पीडि़त अधिकारी इस बारे में कुड़ी थाने में मामला दर्ज करवाया है। आरोप है कि मां अपनी बेटी की पहले भी कई शादियां करवा चुकीं है और कई लोगों को लूटा है। फिलहाल कुड़ी पुलिस ने दर्ज प्राथमिकी पर अब अनुसंधान आरंभ किया है।
भारतीय वायुसेना के सेवानिवृत इलेक्ट्रिकल सुपरवाइजर को मां बेटी ने साजिश में फांसा
कुड़ी पुलिस ने बताया कि भारतीय वायुसेना से सेवानिवृत 64 साल के इलेक्ट्रिकल सुपरवाइजर ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उनका विवाह 1988 में हुआ था। बाद में एक पुत्र भी हुआ जिसका निधन 14 साल पहले हो गया था। उनकी पत्नी का निधन 16 जनवरी 19 को हुआ था। इसके बाद वे सामाजिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेने लग गए। तब समाज के एक कार्यक्रम में 2021 में झालामंड नवदुर्गा कॉलोनी की रहने वाली एक महिला ने जान पहचान बढ़ाई। उसने पत्नी और बेटा नहीं होने पर अपनी बेटी की शादी उनसे करवाने की बात की। पीडि़त सेवानिवृत अधिकारी ने मां बेटी को बताया कि उनकी शादी की इच्छा नहीं है और वे सामाजिक कार्यक्रमों में अब रूचि रख रहे है। बावजूद इसके मां बेटी हर कार्यक्रम में उन्हें मिलते और शादी के लिए दबाव बनाने के साथ फोन कॉल करती रहती।

उनके घर आकर आपत्तिजनक स्थिति में फोटो वीडियो भी शूट कर लेती। उन्हें झूठे केस में फंसाने की धमकी देती। साल 2021 में मां बेटी ने उन्हेें पाबूपुरा आर्यसमाज पर बुलाया। नहीं आने पर धमकाया गया। जहां वे अपने परिचित महिपाल के साथ आर्यसमाज भवन गए। वहां पर मां बेटी समाज भवन में जबरन शादी का दबाव बनाया और विवाह करवा दिया बाद में फर्जी तरीके से नगर निगम दक्षिण में मैरिज सर्टिफिके ट भी बनवा दिया। इसके बेटी जबरन उनके साथ घर पर रहने लगी। पीडि़त अधिकारी का कहना है कि उन्होंने लडक़ी से किसी प्रकार संबंध नहीं बनाया। बाद में उसने टेस्ट ट्यूब बेबी से दो बच्चे पैदा कर लिए। जोकि उनकी संतान नहीं है। इस बीच मां बेटी ने साजिश रचकर उनकी पत्नी के 8-10 तोला सोना, दो किलो चांदी के जेवर के साथ एक लाख की नगदी भी ले ली। मां बेटी से तंग परेशान होकर पीडि़त ने लडक़ी के भाई से बात की बताया कि उसकी बहन कई लोगों से शादियां कर चुकी है और धोखा देकर लूट चुकीं है।

भारतीय वायुसेना के सेवानिवृत इलेक्ट्रिकल सुपरवाइजर को मां बेटी ने साजिश में फांसा

सेवानिवृत अधिकारी ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि आरोपित मां बेटी अब उनके मकान पर कब्जा करना चाहती है जिसके लिए हमला भी करवा दिया। कुड़ी पुलिस ने बताया कि घटना में मामला दर्ज किया गया है। जिस पर अब जांच आरंभ की गई है।