Breaking News
भारत

भारत वर्सेस इंग्लैंड टी220 सीरीज : गुरुवार से शुरू होगा मुकाबला

नईदिल्ली। टेस्ट सीरीज 2-2 से बराबरी पर खत्म होने के बाद अब भारत और इंग्लैंड के बीच टी220 सीरीज की शुरुआत गुरुवार से होने जा रही है. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया मैदान में उतरेगी. इस बार मध्यक्रम में दिनेश कार्तिक मौजूद रहेंगे. साथ ही हार्दिक पांड्या से भी भारत को बल्ले के साथ-साथ गेंद से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी. उधर, जोस बटलर की कप्तानी वाली इंग्लिश टीम टेस्ट वाली लय को ही टी20 में बरकरार रखते हुए मैदान पर उतरना चाहेगी.

भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी20 मैच गुरुवार सात जुलाई को खेला जाएगा.  टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच पहला टी20 मैच साउथम्पटन के रोस बाउल स्टेडियम में खेला जाएगा. इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच का प्रसारण भारतीय समयानुसार रात साढ़े 10 बजे से होगा.

इंग्लैंड के बाद चीन के खिलाफ भारतीय टीम का दूसरा मैच ड्रॉ

भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी20 मैच टीवी पर सोनी स्पोट्स नेटवर्क के चैनलों पर विभिन्न भाषा में देखा जा सकता है. टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच पहला टी20 मैच  मोबाइल पर कैसे देखा जा सकता है? भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी20 मैच मोबाइल पर सोनी लिव एप के माध्यम से देखा जा सकता है.