Breaking News
मयंक अग्रवाल

एजबेस्टन टेस्ट के लिए भारत ने मयंक अग्रवाल को तलब किया

बर्मिंघम। भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ एक जुलाई से शुरू होने वाले पांचवें टेस्ट के लिये सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को तलब किया है। भारतीय टीम के कप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के कोरोना संक्रमित होने के बाद एजबेस्टन टेस्ट में उनके खेलने पर सवाल बने हुए हैं।

अपनी चोट के इलाज के लिये जर्मनी गये भारत के दूसरे सलामी बल्लेबाज केएल राहुल पहले ही टीम से बाहर हैं, जिनके स्थान पर शुभमन गिल रोहित के साथ ओपनिंग करने वाले थे। अब रोहित के कोरोना संक्रमित होने के बाद टीम ने मयंक अग्रवाल को तलब किया गया है। यदि रोहित टेस्ट मैच के लिये उपलब्ध नहीं हो पाते तो शुभमन-मयंक की जोड़ी भारत के लिये पारी की शुरुआत करेगी। बीसीसीआई ने फिलहाल यह नहीं बताया है कि एजबेस्टन टेस्ट में टीम की कप्तानी कौन करेगा।

केमार रोच के टेस्ट क्रिकेट में 250 विकेट पूरे, वेस्टइंडीज के गेंदबाज होल्डिंग ने सराहा

अग्रवाल ने अपना आखिरी टेस्ट मार्च में श्रीलंका के खिलाफ खेला था और इंग्लैंड दौरे के लिये उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया था। भारत पांच मैचों की इस श्रंखला में 2-1 से आगे चल रही है। पिछले साल भारतीय खेमे में कुछ सदस्यों के कोरोना संक्रमित होने के बाद सीरीज़ का पांचवां मैच स्थगित कर दिया गया था।