Breaking News
( 14 रन)
( 14 रन)

एक गेंद पर भारत ने बनाए 14 रन( 14 रन)

नई दिल्‍ली. विराट कोहली के तूफानी शतक के दम पर भारत की टीम ने वर्ल्‍ड कप 2023 के 17वें मुकाबले में बांग्‍लादेश पर सात विकेट से बड़ी जीत दर्ज की. किंग कोहली के लिए यह मैच बेहद खास रहा क्‍योंकि उन्‍होंने न सिर्फ मैच में शतक जड़ा बल्कि वर्ल्‍ड कप के इतिहास में रन चेज के दौरान यह उनका पहला शतक भी था. वो मौजूदा टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बैटर बन गए हैं. उनके शानदार प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया ने आज वर्ल्‍ड कप में लगातार चौथी जीत दर्ज की. किंग कोहली की मदद से भारत ने इस टूर्नामेंट में जीत का चौका लगाया. मैच के दौरान विराट एक गेंद पर 14 रन ( 14 रन) बनाने में भी सफल रहे.
सुनने में यह थोड़ा अजीब जरूर लग रहा होगा लेकिन गुरुवार को भारत-बांग्‍लादेश मैच के दौरान किंग कोहली ने ऐसा करके दिखाया. दरअसल हुआ कुछ यूं कि 13वें ओवर में विराट कोहली बैटिंग के लिए आए. इससे पहले रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने भारत को शानदार शुरुआत दिलाई थी. यह ओवर हसन महमूद डाल रहे थे. ओवर की 5वीं गेंद पर उनका सामना विराट से हुआ और उन्‍होंने ये गेंद नोबॉल फेंक दी. विराट ने इसपर भाग कर दो रन लिए. अगली गेंद फ्री हिट थी. विराट ने इसपर शानदार ड्राइव के माध्‍यम से मिड ऑन के उपर से छक्‍का लगाया.

हसन महमूद ने बार-बार दोहराई गलती
मामला यहीं खत्‍म नहीं हुआ. महमूद ने ये गेंद भी नोबॉल फेंक दी. भारत को इस बॉल पर सात रन के साथ फिर से फ्री हिट मिल गई. इस बार विराट कोहली ने छक्‍का लगाया. इस तरह भारत को महज एक गेंद पर कुल 14 रन मिल गए. विराट की पारी की शुरुआत ही मैदान पर चौके-छक्‍कों के एक्‍शन के साथ हुई. विराट मैच में यहीं नहीं रुके. उन्‍होंने अंत तक बैटिंग करते हुए भारत की जीत पक्‍की की. इस दौरान उनके बैट से छह छक्‍के और चार चौके आए. उन्‍होंने 97 गेंदों का सामना कर 103 रन बनाए.

कैसा रहा अन्‍य खिलाड़ियों का प्रदर्शन?
आज के मैच की बात की जाए तो भारत ने जसप्रीत बुमराह, मोहम्‍मद सिराज और रवींद्र जडेजा के दो-दो विकेट के दम पर निर्धारित 50 ओवरों में बांग्‍लादेश को 256/8 पर सीमित कर दिया. लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी रोहित शर्मा की कप्‍तानी वाली टीम ने आठ ओवर बाकी रहते ही यह मुकाबला अपने नाम कर लिया. रोहित शर्मा ने 48 और शुभमन गिल ने 53 रन बनाए.