Breaking News
(सुपर-4
(सुपर-4(सुपर-4

भारत-पाकिस्तान सुपर-4 (सुपर-4पर संकट के बादल

नई दिल्ली. भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में पहली टक्कर बेनतीजा रही थी. बारिश ने मैच में आकर इसे पूरा होने नहीं दिया और फैंस का मजा किरकिरा कर दिया. लीग स्टेज के मुकाबले में बरसात की वजह से मैच रद्द करना पड़ा. दोनों टीमों के बीच अंक बांट दिए गए लेकिन अब मामला सुपर 4  (सुपर-4 का है और हालात वैसे ही हैं जैसी पहले थी. मतलब एक और मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ सकता है.

एशिया कप 2023 के सुपर 4 की सभी चार टीमें फाइनल हो चुकी हैं. भारत और पाकिस्तान के साथ बांग्लादेश फिर श्रीलंका ने आखिर में जाकर अपनी जगह पक्की की. सुपर 4 का पहला मुकाबला पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच ही खेला जाएगा. इस मैच की मेजबानी पाकिस्तान करेगा. इसके बाद के सुपर 4 के मुकाबले श्रीलंका के कोलंबो में खेला जाएंगे. इस मैच में सबसे अहम है भारत और पाकिस्तान का मुकाबला जो एक बार फिर से बारिश की वजह से बेनतीजा रहने की उम्मीद है.

70 फीसदी मैच धुलने की उम्मीद
भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर 4 का मुकाबला 10 सितंबर रविवार को खेला जाना है. इस मैच को लेकर फैंस में काफी उत्सुकता है क्योंकि पहला मुकाबला पूरा नहीं खेला जा सका था. फैंस को कोलंबो के मौसम की वजह से डर सता रहा है. यह डर सही भी है क्योंकि इस मैच के दौरान 70 फीसदी बारिश की संभावना जताई जा रही है. शाम के वक्त 5 फीसदी बारिश की संभावना में कमी आने की उम्मीद है.

पहला मैच बारिश की वजह से धुला
भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का पहला मुकाबला बारिश की वजह से धुल गया था. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने ईशान किशन और हार्दिक पंड्या की जुझारू फिफ्टी के दम पर 266 रन बनाए थे. टीम इंडिया 48.5 ओवर में ऑलआउट हो गई थी लेकिन पाकिस्तान की बल्लेबाजी से पहले बारिश शुरू हुई और फिर मैच दोबारा शुरू नहीं करााय जा सका