Breaking News

भारत से हार के बाद खलबली!( भारत)

नई दिल्ली. भारतीय ( भारत) टीम के खिलाफ अति उत्साह के साथ एशिया कप सुपर 4 में खेलने उतरी पाकिस्तान की टीम का बुरा हाल हो गया. टॉस जीतकर बल्लेबाजी की मददगार पिच पर बाबर आजम ने भारत के खिलाफ गेंदबाजी चुनी. भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाजों ने जमकर गेंदबाजों को कूटा और 356 रन का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया. इसके बाद गेंदबाजों ने जलवा दिखाया और पूरी पाकिस्तानी टीम 128 रन पर ढेर हो गई.

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में मुकाबले का इंतजार हर किसी को था. ग्रुप मैच बारिश का वजह से पूरा नहीं खेला जा सका. टॉस जीतने के बाद भारत ने पहले बल्लेबाजी चुनी और पाकिस्तानी गेंदबाजों के आगे 266 रन पर ऑलआउट हो गए. इसके बाद मैच में बारिश ने खलल डाली और दोबारा मुकाबला शुरू नहीं हो पाया. पाकिस्तान ने भारत को ऑलआउट करने के बाद बिना टीम इंडिया के सामने बल्लेबाजी कर समझ लिया कि उनकी टीम भारत पर बीस है.

एशिया कप सुपर 4 मैच से पहले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने मीडिया के सामने यह बात कह डाली कि उनका पलड़ा मैच में भारी होगा. इस बात को कहने से पहले उन्होंने यह एक बार भी नहीं सोचा कि जिस टीम की बात हो रही है वो भारत है. मैच में पहले रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने धोया फिर विराट कोहली और केएल राहुल ने सेंचुरी ठोक डाली. बाबर की बोलती बंद हुई और 228 रन की बड़ी हार से पूरा पाकिस्तान तिलमिला उठा.

पाकिस्तान के प्लेइंग इलेवन में 5 बदलाव

भारत के मिली करारी हार की वजह से पाकिस्तान खेमे में खलबली मच गई. श्रीलंका के खिलाफ करो या मरो के मैच से पहले टीम ने 5 बदलाव कर दिए. प्लेइंग इलेवन की घोषणा करते हुए पाकिस्तान ने बताया कि ओपनर फखर जमां, सलमान अली आगा, नसीम शाह, हारिस रऊफ और फहीम अफरश इस मैच में पाकिस्तान टीम का हिस्सा नहीं होंगे. नसीम शाह, हारिस राउफ और आगा सलमान चोट के कारण मैच नहीं खेलेंगे. ओपनर फखर जमां पर गाज गिरी है. ये सभी पिछले कुछ वक्त से टीम के जीत के नायक रहे हैं लेकिन भारत की हार ने सबके लिए किसी ना किसी तरह से बाहर का रास्ता बना दिया.