Breaking News
(भारत )
(भारत )

भारत (भारत )के लिए करो या मरो का मैच

नई दिल्ली. भारत और वेस्टइंडीज के बीच 5 टी20 की सीरीज का तीसरा मुकाबला गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में आज खेला जाएगा. भारत (भारत ) पर सीरीज हारने का खतरा मंडरा रहा है. वेस्टइंडीज ने पहले दो मैच जीतकर सीरीज में 2-0 की बढ़त ले रखी है. ऐसे में भारत को वापसी के लिए पूरा जोर लगाना होगा और इसके लिए कप्तान हार्दिक पंड्या और कोच राहुल द्रविड़ को प्लेइंग-11 में कुछ बदलाव करने होंगे. पहले दोनों मुकाबलों में भारत की कमजोर कड़ी बल्लेबाजी रही है. ऐसे में तीसरे मैच में बैटिंग को मजबूत करना होगा. ऐसे में यशस्वी जायसवाल को टी20 डेब्यू का मौका मिल सकता है. वहीं, संजू सैमसन के लिए ये आखिरी मौका हो सकता है.

शुभमन गिल और ईशान किशन की ओपनिंग जोड़ी दोनों टी20 में फ्लॉप साबित हुई. पहले दो टी20 में इस जोड़ी ने ओपनिंग विकेट के लिए 5 और 16 रन जोड़े. गिल ने 3 और 7 रन बनाए. ऐसे में टॉप ऑर्डर में यशस्वी जायसवाल को उतारा सकता है. यशस्वी ने टेस्ट में दमदार प्रदर्शन किया था. वहीं, आईपीएल 2023 में भी यशस्वी ने ताबड़तोड़ बैटिंग की थी. इसका मतलब है कि ईशान किशन को या तो बाहर बैठना पड़ेगा या तीन नंबर पर उतरेंगे. तिलक वर्मा ने चार नंबर पर अच्छी बैटिंग की है. सूर्यकुमार यादव तीन नंबर पर अच्छा नहीं कर पाए हैं.

अगर ईशान को टीम में रखा जाता है तो फिर मुकेश कुमार को प्लेइंग-11 से बाहर रखना पड़ सकता है. क्योंकि स्पिन गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया है. ऐसे में युजवेंद्र चहल और रवि बिश्नोई खेलते नजर आ सकते हैं. अगर कुलदीप फिट रहते हैं तो फिर बिश्नोई को बाहर बैठना पड़ेगा. लेकिन टीम में 3 स्पिनर रहेंगे. उस सूरत में अक्षर पटेल और हार्दिक पंड्या को अपने कोटे के पूरे 4 ओवर करने होंगे. अक्षर ने दूसरे टी20 में गेंदबाजी ही नहीं की थी.

हार्दिक पंड्या ने मुख्य तेज गेंदबाज के रूप में अबतक अच्छी गेंदबाजी की है. लेकिन अर्शदीप सिंह और मुकेश कुमार के प्रदर्शन में निरंतरता का अभाव दिखा है. इस बात की संभावना है कि तीसरे टी20 में मुकेश कुमार को बाहर बैठना पड़ सकता है. ऐसा ईशान किशन को टीम में बनाए रखने या फिर आवेश खान की एंट्री के लिए किया जा सकता है. अर्शदीप दूसरे सीमर के रूप में नजर आ सकते हैं. कुलदीप के अंगूठे में चोट लगी है ऐसे में युजवेंद्र चहल और रवि बिश्नोई खेलते नजर आ सकते हैं.
भारत का संभावित प्लेइंग-11 (तीसरे टी20 के लिए) : यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), संजू सैमसन, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई