Breaking News
(South Africa )
(South Africa )

भारत ने दक्षिण अफ्रीका (South Africa )को दूसरे वनडे में हराया

नई दिल्ली. भारतीय टीम ने तीन वनडे मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका (South Africa ) को 7 विकेट से शिकस्त दी. रांची में खेले गए दूसरे मैच में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया के सामने जीत के लिए 279 का लक्ष्य रखा. श्रेयस अय्यर के नाबाद शतक और ईशान किशन के विस्फोटक 93 रनों की पारी की बदौलत टीम इंडिया ने यह मुकाबला 3 विकेट खोकर जीत लिया. श्रेयस अय्यर ने वनडे करियर का दूसरा शतक जड़ते हुए नाबाद 113 रनों की पारी खेली. वहीं, संजू सैमसन 30 रन बनाकर नाबाद रहे. तीन मैचों की सीरीज अब 1-1 से बराबर हो गई है. आखिरी और निर्णायक मुकाबला 11 अक्टूबर को खेला जाएगा.

लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. शिखर धवन 13 रन बनाकर वेन पर्नेल की गेंद पर बोल्ड हो गए. अच्छे लय में दिख रहे शुभमन गिल भी 28 रन की पारी खेलकर कगिसो रबाडा की गेंद पर उन्हीं को कैच थमा बैठे. इसके बाद ईशान किशन और श्रेयस अय्यर ने शानदार पारी खेली और मैदान के चारों तरफ शॉट जड़े. अय्यर और किशन के बीच तीसरे विकेट के लिए 161 रनों की साझेदारी हुई. किशन ने अपने घरेलू मैदान में 84 गेंदों में 4 चौके और 7 छक्के की मदद से 93 रनों की पारी खेली.

ईशान किशन अपने पहले वनडे शतक से चूक गए, वहीं अय्यर करियर का दूसरा सेंचुरी जड़ने में सफल रहे. किशन के आउट होने के बाद अय्यर-सैमसन ने टीम को झटका नहीं लगने दिया. दोनों ने चौथे विकेट के लिए नाबाद 73 रनों की साझेदारी निभाई. अय्यर ने 111 गेंदों में 15 चौके की मदद से नाबाद 113 रनों की पारी खेली. सैमसन ने अपनी छोटी सी पारी में एक चौका और एक छक्का जड़ा.
मोहम्मद सिराज ने की शानदार गेंदबाजी
इससे पहले एडेन मार्कराम (79) और रीजा हेंड्रिक्स (74) की अर्धशतकीय पारियों के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 278 रन बनाए. हेंड्रिक्स ने 76 गेंद की पारी में नौ चौके और एक छक्का लगाया जबकि मार्करम ने 89 गेंद की पारी के दौरान सात चौके और एक छक्का जड़ा. शानदार लय में चल रहे डेविड मलान 34 गेंद में 35 रन पर नाबाद रहे. भारतीय गेंदबाजों ने मैच के शुरुआती और आखिरी ओवरों में शानदार गेंदबाजी की जिसमें मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया. सिराज ने 10 ओवर में 38 रन देकर तीन विकेट चटकाए.

तेम्बा बावुमा की जगह केशव महाराज ने संभाली कमान
वाशिंगटन सुंदर (60 रन पर एक विकेट), डेब्यू कर रहे शाहबाज अहमद (54 रन पर एक विकेट), कुलदीप यादव (49 रन पर एक विकेट) और शार्दुल ठाकुर (36 रन पर एक विकेट) ने भी एक-एक विकेट लिए. नियमित कप्तान तेम्बा बावुमा की गैरमौजूदगी दक्षिण अफ्रीका का नेतृत्व कर रहे केशव महाराज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. अनुभवी क्विंटन डिकॉक ने पारी की पहली ही गेंद पर मोहम्मद सिराज के खिलाफ शानदार चौका जड़ा लेकिन इस गेंदबाज ने अपने दूसरे ओवर की शुरुआती गेंद पर उन्हें बोल्ड कर दिया.

शाहबाज ने मलान को आउट कर वनडे करियर का पहला विकेट झटका
सलामी बल्लेबाज जानेमन मलान (25) और हेंड्रिक्स ने इसके बाद संभल कर बल्लेबाजी. हरफनमौला शाहबाज ने 10वें ओवर में मलान को एलबीडब्ल्यू कर वनडे करियर का पहला विकेट झटका. इस लेफ्ट ऑर्म स्पिन गेंदबाज की अपील को मैदान अंपायर ने ठुकरा दिया था लेकिन रिव्यू के बार उन्हें अपना फैसला बदलना पड़ा. हेंड्रिक्स ने 12वें ओवर में कुलदीप यादव के खिलाफ चौका लगाया जिसके बाद इस ओवर में टीम का पचासा पूरा हुआ.
रीजा हेंड्रिक्स ने जड़ा वनडे करियर का चौथा अर्धशतक
हेंड्रिक्स ने पारी के 26वें ओवर की शाहबाज के खिलाफ एक रन लेकर वनडे करियर का अपना चौथा अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने अगले ओवर में कुलदीप के खिलाफ पारी का पहला छक्का जड़ा. मार्करम के खिलाफ 28वें ओवर की दूसरी गेंद पर आवेश की अपील पर अंपायर ने आउट दे दिया लेकिन रिव्यू का सहारा लेने के बाद वह बच गए. रिप्ले में दिखा कि गेंद उनके बल्ले का किनारा लिये बगैर विकेटकीपर संजू सैमसन के दस्तानों में गयी थी. उन्होंने अगली गेंद पर एक रन लेकर 64 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया. वनडे में यह उनका पांचवां अर्धशतक है.

मोहम्मद सिराज ने कराई टीम इंडिया की मैच में वापसी
अगली ही गेंद पर हेंड्रिक्स ने चौका लगाकर मार्कराम के साथ 107 गेंद में शतकीय साझेदारी पूरी की. मार्करम ने भी इसके बाद वाशिंगटन सुंदर की गेंद को दर्शकों के पास पहुंचाकर अपना पहला छक्का लगाया. खतरनाक होती इस साझेदारी को सिराज ने हेंड्रिक्स को आउट कर तोड़ा. क्रीज पर आए क्लासेन ने सुंदर के खिलाफ चौका और फिर शाहबाज के खिलाफ छक्का जड़ आक्रामक रूख दिखाया. 37वें ओवर में उनके चौके से दक्षिण अफ्रीका ने 200 रन पूरे किए. उन्होंने इसके बाद कुलदीप के खिलाफ अपनी पारी का दूसरा छक्का लगाया लेकिन इस गेंदबाज ने ओवर की आखिरी गेंद पर अपनी फिरकी में उन्हें फंसा लिया. क्लासेन ने 26 गेंद में 30 रन बनाये.
डेविड मिलर 35 रन बनाकर रहे नाबाद
सुंदर ने अगले ओवर में मार्कराम को चलताकर भारतीय टीम को बड़ी सफलता दिलायी. कप्तान शिखर धवन ने डाइव लगाकर उनका शानदार कैच लपका. इस विकेट से दक्षिण अफ्रीका का स्कोर तीन विकेट पर 215 रन से पांच विकेट पर 215 रन हो गया. शानदार लय में चल रहे डेविड मिलर ने 40वें ओवर में सुंदर और 41वें ओवर में कुलदीप के खिलाफ चौका लगाया लेकिन क्रीज पर उनके जोड़ीदार वेन पार्नेल रन बनाने के लिए संघर्ष करते दिखे.

शार्दुल ठाकुर ने 47वें ओवर में श्रेयस अय्यर के हाथों पर्नेल की 22 गेंद में 16 रन की पारी को खत्म किया. मिलर ने 49वें ओवर में शारदुल के खिलाफ लगातार दो चौके जड़ बल्ले से बाउंड्री के 41 गेंद के सूखे को खत्म किया. सिराज ने आखिरी ओवर में सिर्फ तीन रन दिये और कप्तान महाराज (5 रन) को बोल्ड किया. दक्षिण अफ्रीका की टीम आखिरी पांच ओवर में सिर्फ 26 रन बना सकी.