Breaking News
गोरखपुर

भारतीय रेलवे के राजस्व में वृद्धि,पेंशन व्यय पूरा करने में हुआ सक्षम

New Delhi:भारतीय रेलवे ने वित्त वर्ष 2022.23 में 2.40 लाख करोड़ रुपये का रिकॉर्ड राजस्व अर्जित किया है. यह आंकड़ा इससे पिछले वित्त वर्ष की तुलना में लगभग 49,000 करोड़ रुपये अधिक है. रेल मंत्रालय ने सोमवार को एक बयान में यह जानकारी दी. भारतीय रेल का यात्री राजस्व सालाना आधार पर 61 प्रतिशत बढ़कर 63,300 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. बयान में आगे कहा गया कि तीन वर्षों के बाद भारतीय रेलवे अपने पेंशन व्यय को पूरा करने में सक्षम हो गया है. राजस्व बढ़ने तथा खर्चों को कम करने के प्रयासों से परिचालन अनुपात 98.14 प्रतिशत पर लाने में मदद मिली है। यह संशोधित लक्ष्य के अनुरूप है.