Breaking News

वर्तमान युग में सनातन की चारों तरफ हो रही जय जयकार !

विछवा – विछवा क्षेत्र के ग्राम मरहरी में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के षष्टम दिवस पर कंस वध एवं गोवर्धन पर्वत की भागवत कथा सुनाई।गोवर्धन पूजा के दौरान भक्ति में गीतों पर पंडाल में मौजूद भक्तजन थिरकते हुए नजर दिखाई दिए। कथावाचक मंजेश शास्त्री ने भागवत पंडाल में भक्तजनों को गोवर्धन पूजन की कथा सुनाई। इस मौके पर माताओं व बहनों के द्वारा गोवर्धन पूजा करते हुए कृष्ण भगवान एवं गोवर्धन पूजा के गीतों पर थिरकी दिखाई दी।

कंस का वध होते ही गूंज उठे श्री कृष्ण के जयकारे  -: 

भागवत पंडाल में मौजूद भक्तजनों में इस मौके पर काफी जोश और उत्साह देखने को मिला। इसी क्रम में कथावाचक मंजेश शास्त्री ने कंस वध की कथा सुनाते हुए कहा कि सत्य परेशान हो सकता है लेकिन पराजित नहीं हो सकता। हमेशा असत्य पर सत्य की जीत होती है। मनुष्य को अपने जीवन में सत्य के पथ पर चलना चाहिए। आत्मा हमेशा ही सत्य की बात बताती है, लेकिन मन असत्य के लिए विचलित करता है। इसलिए आत्मा की बात हमेशा ही हर व्यक्ति को माननी चाहिए, क्योंकि आत्मा परमात्मा का अंश है। इस अवसर प्रदीप कुमार राघव कुमार आदित्य शेखर सिंह एवं समस्त ग्रामवासी लोग मौजूद रहे।