उत्तर प्रदेश

संभल के नूरियों सराय में कर्बला के शहीदों की याद में मजलिसों का सिलसिला जारी , हुसैनी कभी ज़ुल्म के आगे नहीं झुकता”-मौलाना सैय्यद हैदर रज़ा शेरकोटी 

विचार सूचक -: ( संभल ) -: 7 मुहर्रम ज़िला संभल के नूरियों सराय क्षेत्र में मुहर्रम के अवसर पर तमाम इमामबाड़ों में कर्बला के शहीदों की याद में मजलिस-ए-अज़ा और मातमी कार्यक्रम पूरे श्रद्धा और अनुशासन के साथ आयोजित किए जा रहे हैं।आज इमामबाड़ा बाबुल हवाइज़ में आयोजित एक विशेष मजलिस को संबोधित करने के लिए ज़िला बिजनौर के प्रसिद्ध शिया धर्मगुरु मौलाना सैय्यद हैदर रज़ा शेरकोटी तशरीफ़ लाए। संभल की अवाम का जनसैलाब उनके प्रवचन को सुनने के लिए उमड़ पड़ा। अपने ओजपूर्ण और मार्मिक संबोधन में मौलाना शेरकोटी ने कहा: “कर्बला केवल इतिहास नहीं, बल्कि हक़ और बातिल के बीच फर्क समझने का एक मज़बूत रास्ता है। हज़रत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम ने अन्याय और अत्याचार के खिलाफ डटकर खड़े होकर यह पैग़ाम दिया कि सच्चाई के रास्ते पर चलना ही असली इबादत है। “ “जब जब दुनिया में ज़ुल्म की ताक़तें सर उठाती हैं, तब तब हुसैनी किरदार उनके सामने दीवार बनकर खड़ा हो जाता है। हुसैन के मानने वालों के लिए अल्लाह के सिवा कोई ‘सुपर पावर’ नहीं होता।” मजलिस के अंत में शहर की विभिन्न मातमी अंजुमनों ने नौहा और सीना ज़नी करते हुए शहीद-ए-कर्बला को खिराज-ए-अक़ीदत पेश किया।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button