Breaking News

सरकारी तालाब पर भूमाफियाओं का अवैध कब्जा, सीएम से शिकायत

कुरावली। भूमाफियाओं द्वारा सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा किया जा रहा है। जहां गाँव के ही रहने बाले व्यक्तियों ने सीएम पोर्टल सहित डीएम एसडीएम तथा खण्ड विकास अधिकारी से सरकारी तालाब पर हो रहे अवैध कब्जे की शिकायत की है। अधिकारियों द्वारा जांच कर कार्यवाही कराने की बात भी कही गयी है।

अपर पुलिस अधीक्षक ने कुरावली थाना कोतवाली का किया निरीक्षण

मैनपुरी के कुरावली तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत आठपुरा के मजरा फिरोजपुर के ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री पोर्टल सहित डीएम एसडीएम से एक शिकायती पत्र देते हुये बताया कि गाँव के ही रहने बाले कुछ भूमाफिया दबंग किस्म के रहने बाले सुखवासी पुत्र नत्थूसिंह, रामशंकर पुत्र सुम्मेर सिंह, दुर्गपाल पुत्र वीरसहाय, ग्रीशचंद्र पुत्र रामलाल, एवं नौबत सिंह पुत्र खंगार सिंह, अनुज पुत्र जमादार सिंह के द्वारा तालाब की सरकारी भूमि गाटा संख्या 17 पर उक्त लोगों ने अवैध रुप से मकान व मिट्टी भराव डालकर कब्जा कर लिया है। जिससे गाँव के घरों से निकलने वाला गन्दा पानी सड़को पर बहता है। जिस कारण स्कूल जाने वाले छात्र छात्राओं सहित गाँव मे आने वाले रिश्तेदारों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गाँव के आधा दर्जन ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री सहित जिले के प्रशासनिक अधिकारियों से तालाब की जमीन को दबंगो से कब्जामुक्त कराने की मांग की है।