Breaking News
(drinking)
(drinking)

गाड़ी चलानी है तो पीने (drinking)पर कहां लगाएं ब्रेक

नई दिल्ली. नए साल में हर शख्स जश्न में डूबना चाहता है. जश्न भी इतना जिसकी कोई सीमा न हो. हालांकि, हर चीज का आनंद भी तभी ही उठाया जा सकता है जब वह एक सीमा में हो. आइए नए साल के मद्देनजर जानते हैं कि आखिर इस दिन आप कितनी मात्रा में शराब ले सकते हैं. विशेषज्ञों के मुताबिक, अगर कोई शख्स शराब पीकर (drinking) गाड़ी चलाता है तो वह तब तक सुरक्षित है जब तक उसके खून में एल्कोहल की मात्रा 30एमजी है. यानी कि उसने 100 एमएल में से महज 0.03 प्रतिशत ही पी रखी है.

लेकिन, अगर गाड़ी चलाने वाले ने इससे ज्यादा मात्रा में शराब पी रखी है तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जा सकती है. विशेषज्ञ बताते हैं कि आमतौर पर रेग्युलर बीयर (300एमएल या एक पाइंट) में 4 फीसदी एल्कोहल रहता है या टोटल 13.2 एमएल एल्कोहल होता है. वहीं, रेगुलर व्हीस्की (30एमएल) में 43 फीसदी एल्कोहल या 12.9 एमएल एल्कोहल होता है.

इतना लग सकता है जुर्माना
इसके अलावा रेगुलर वाइन (100 एमएल) में 12 फीसदी या 12एमएल एल्कोहल होता है.जानकारी के मुताबिक, 100मिली लीटर खून में 30 मिली ग्राम एल्कोहल से ज्यादा होने पर ब्रेथ एनलाइजर उसे पकड़ सकता है. इस अपराध के लिए गाड़ी चलाने वाले पर 10 हजार रुपए जुर्माना लग सकता है. साथ ही, 185एमबी एक्ट के तहत उसकी गाड़ी जब्त हो सकती है.

AIIMS विशेषज्ञ ने कही यह बात
दिल्ली AIIMS में डिपार्टमेंट ऑफ साइकेट्री के प्रोफेसर डॉ. अतुल आंबेकर ने बताया कि भारत में ड्रिंक एंड ड्राइव की सीमा तय है. नियमानुसार अगर प्रति100 एमएल ब्लड में एल्कोहल की मात्रा 30 मिलीग्राम या उससे ऊपर पाई जाती है तो वो कानूनन अपराध है. हालांकि, दर्जनों प्रकार की शराब में एल्कोहल की मात्रा अलग-अलग रहती है. वहीं इसका हर व्यक्ति के शरीर पर भी अलग-अलग प्रभाव पड़ता है. लेकिन, सामान्य तौर पर इसकी मात्रा को ऐसे समझ सकते हैं कि अगर कोई व्यक्ति आधी बोतल बीयर या किसी भी व्हिस्की का एक स्टेंडर्ड पैग पीकर ड्राइविंग करता है तो 1 घंटे के अंदर उसके ब्लड में एल्कोहॉल की मात्रा 30-40 मिलीग्राम से ऊपर जा सकती है. ऐसे में इतनी शराब के सेवन पर वह ड्रिंग ड्राइविंग में पकड़ा जा सकता है.

जानिए क्या कहती है दिल्ली पुलिस
दिल्ली के अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर (ट्रैफिक) का कहना है कि आप शराब पीकर गाड़ी चलाते हुए पकड़े जाने पर कौन से इंस्ट्रूमेंट का उपयोग करते हैं उस पर निर्भर करता है. अलग-अलग इंस्ट्रूमेंट की अलग अलग रीडिंग आती है. मोटा-मोटा अगर आपने एक पैग शराब पी है तो पकड़े जाएंगे. एक बोतल बीयर पी है तो भी पकड़े जाएंगे. उन्होंने बताया एल्कोहल सबसे पहले खून में आती है. अगर आप फूंक मारते हो तो पकड़ में आ जाता है. दूसरा ब्लड सैंपल लेकर अस्पताल भेजा जाता है.
शराब स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है. नए साल का जश्न शराब पिए बिना अपने परिवार और दोस्तों के साथ मनाएं. शराब पीकर गाड़ी बिल्कुल न चलाएं.