Breaking News

बहन-बेटियों से छेड़छाड़ किया तो अगले चौराहे पर मारा जाएगा चेतावनी – सीएम योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर में पीएम आवास योजना के लाभार्थियों को घर की चाभी सौंपी. उन्होंने स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को भी प्रमाण पत्र दिए. इस दौरान सीएम योगी ने अपराधियों को कड़ा संदेश दिया. उन्होंने कहा कि अब कोई अपराधी बहन बेटी को नहीं छेड़ पाएगा. अगर कोई अपराधी चौराहे पर बहन-बेटी को छेड़ेगा तो वह सीसीटीवी में कैद हो जाएगा. अगर किसी ने एक चौराहे पर शरारत की या डकैती डाली तो अगले चौराहे पर भागने से पहले ही वो सारी तस्वीरें कैद हो जाएंगी और अगले चौराहे तक पहुंचने से पहले पुलिस उसको ढेर कर चुकी होगी.अब कोई भी सुरक्षा में सेंध लगाने का दुस्साहस नही कर पायेगा.

योगी आदित्यनाथ ने कहा- जाति, मत, मजहब से परे सभी को निष्काम कर्म की प्रेरणा देती है ‘गीता’

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कानपुर के सीसामऊ नाला से कभी 14 करोड़ लीटर सीवर का पानी मां गंगा में उड़ेला जाता था, आज उसे पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. उस सीवर प्वॉइंट को सेल्फी प्वॉइंट में बदलकर हमने मां गंगा की निर्मलता को आगे बढ़ाने का कार्य किया. उन्होंने कहा कि कानपुर के निवेशक भी प्रदेश में कही भी निवेश करें निजी निवेशक आगे आते हैं तो तेजी से विकास होगा जो यूपी में निवेश कर रहा है उसे सुरक्षा और व्यवस्था दे रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि कानपुर में 25 हजार लोगों को आवास योजना का लाभ मिला. स्ट्रीट वेंडर को ब्याज फ्री लोन मिल रहा है. कानपुर में 77 हजार लोगों को लाभ मिला है. उन्होंने कहा कि कानपुर उत्तर भारत के मैनचेस्टर के रूप में विख्यात था. 70-80 दशक में लोगों की नजर लगी और अव्यवस्था का शिकार हो गया.