Breaking News
(breakfast )
(breakfast )

पति ने कुत्ते से बनवाया पत्नी का नाश्ता(breakfast )

इंसान और कुत्तों के बीच का रिश्ता काफी स्पेशल होता है. जहां डॉग अपने मालिक के प्रति सबसे ज्यादा वफादार होता है, वहीं इंसान भी समय के साथ अपने पालतू जानवर के साथ अटैच हो जाता है. सोशल मीडिया पर कई डॉग लवर्स अपनी स्टोरी और डॉग के साथ अपनी बॉन्डिंग को शेयर करते रहते हैं. हाल ही में एक महिला ने बताया कि इस साल का मदर्स डे उसके लिए बेहद ख़ास रहा. इस साल उसके लिए स्पेशल नाश्ता (breakfast ) और किसी ने नहीं, बल्कि उसके पेट डॉग ने बनाया था.

कार्ली सौंडर्स नाम की महिला ने इसका खुलासा सोशल मीडिया पर किया. उसके डॉग विविएन्ने बिगफुट ने इस बार उसके लिए ब्रेकफास्ट बनाया था. मदर्स डे पर ये सरप्राइज उसके पति ने प्लान किया. उसके पति की देखरेख में हो डॉग ने कार्ली के लिए सैंडविच बनाया. 49 साल की कार्ली इसे देखकर हैरान रह गई. 35 साल के डैन सौंडर्स ने अपनी वाइफ को ये स्पेशल ब्रेकफास्ट सर्व किया. इस पुरे सरप्राइज का आइडिया उन्हीं का था. डैन ने बताया कि जबसे कार्ली और उनके बेटे ने घर छोड़ा था, तब से कार्ली उदास रहती थी. ऐसे में मदर्स डे को स्पेशल बनाने का इससे अच्छा तरीका और कुछ नहीं हो सकता था.
चाय के साथ सर्व किया सैंडविच
डैन ने प्लान के बारे में बताया कि बेटे के जाने के बाद ये कार्ली का पहला मदर्स डे था. वो सुबह से उदास थी. इस वजह से डैन को ये आइडिया आया. उनके डॉग ने भी प्लान में पूरा सहयोग दिया. उसने पहले बैकन सैंडविच बनाया. उसके बाद चाय भी बनाई. ब्रेकफास्ट बनाने के दौआर्ण पूरे समय डॉग बैकन खा जाना चाहता था. लेकिन शायद उसे भी अपनी मां कार्ली से ज्यादा प्यार था. इस वजह से उसने बिना जूठा किये सैंडविच बना डाला.

डॉग बनाया ऐसा स्वादिष्ट नाश्ता
इस सरप्राइज ब्रेकफास्ट से कार्ली का मूड एक दम अच्छा हो गया. हालांकि, डैन ने उसके साथ कार्ड देना मिस कर दिया. लेकिन कार्ली को इसका कोई अफ़सोस नहीं है. उसने आगे कहा कि डॉग लवर्स को इस तरह के सरप्राइज पसंद आते ही है. बता दें कि कुछ साल पहले एक रिपोर्ट आई थी, जिसमें कहा गया था कि कुछ लोग अपने पार्टनर से ज्यादा डॉग्स से प्यार करते हैं. ऐसे में अगर पेट उनके लिए नाश्ता बना डाले तो इससे बेटर सरप्राइज और क्या हो सकता है?